Maja Maa Trailer: फिल्म ‘मजा मा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, बॉलीवुड की ये खूबसूरत हसीना लीड रोल में आएंगी नजर
Maja Maa Trailer: The trailer of the film 'Maja Ma' released, this beautiful Bollywood actress will be seen in the lead role
madhuri dixit going to play lead role in film Maja Maa :मुंबई :बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जल्द ही एक नए किरदार में नजर आने वाली है। बात दें कि माधुरी दीक्षित की अपकमिंग फिल्म मजा मा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमे फिल्म के किरदारों की एक झलक सामने आई है। जिसमे कई सरे नए और पुराने किरदार एक साथ फिल्म में नज़र आने वाले है। यह फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है। जिसके ट्रेलर को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है।
यह भी पढ़े: World Heart Day के अवसर पर NH Walkathon का आयोजन | Director Anuj Goel ने की भाग लेने की अपील
अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात
madhuri dixit going to play lead role in film Maja Maa ; वही इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस काफी खुश है माधुरी दीक्षित ने फिल्म को लेकर कहा, ‘प्राइम वीडियो की पहली इंडियन अमेजन ओरिजिनल मूवी का हिस्सा बनकर मैं एक्साइटेड हूं। मैं मजा मा में जिस चीज को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड हूं, वह है मेरा किरदार। यह खुद में बारीकियां समेटे हुए कॉम्प्लेक्स रोल है। इस तरह का किरदार मैंने पहले कभी नहीं निभाया है।
240 देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर मूवी होगी रिलीज़
madhuri dixit going to play lead role in film Maja Maa : वही अगर इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात जारी तो इस फिल्म में गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, सिमोन सिंह, शीबा चड्ढा, मल्हार ठाकर और निनाद कामत जैसी हस्तियां दिखाई देंगी। इसका डायरेक्शन आनंद तिवारी ने किया है। अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित ये मूवी भारत और 240 देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म के रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म इस साल के आखिर तक रिलीज़ हो सकती है।

Facebook



