नहीं रहे दिग्गज अभिनेता, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मलयालम फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मामूकोया का आज यानी बुधवार को एक अस्पताल में निधन हो गया! Malayalam actor Mamukoya passes away

  •  
  • Publish Date - April 26, 2023 / 02:45 PM IST,
    Updated On - April 26, 2023 / 02:45 PM IST

Malayalam actor Mamukoya passes away

तिरुवनंतपुरम। Malayalam actor Mamukoya passes away मलयालम फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मामूकोया का आज यानी बुधवार को एक अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनका कोझिकोड के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जिसके बाद आज दोपहर करीब 1.10 बजे अंतिम सांस ली।

Read More: करप्शन, क्राइम और कमीशन कांग्रेस की पहचान, प्रचार करने कर्नाटक पहुंचे मुख्यमंत्री ने बताया ‘3 C’ का फॉर्मुला 

Malayalam actor Mamukoya passes away मिली जानकारी के अनुसार, 76 वर्षीय अभिनेता सोमवार रात मलप्पुरम जिले में एक फुटबॉल टूर्नामेंट से जुड़े एक समारोह में हिस्सा लेने के दौरान बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

Read More: Shivpuri News: बंद सिम का फायदा उठाकर सरकारी शिक्षक से ठगी, पार किए लाखों रुपये 

इससे पहले दिन में, डॉक्टरों ने उनके परिवार के सदस्यों को सूचित किया था कि दिग्गज अभिनेता की हालत खराब हो रही है और वेंटिलेटर पर उनका जीवन बचा हुआ है। मामूकोया ने कोझिकोड में एक लकड़ी मिल में काम किया और 1979 में थिएटर में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक