एक फिल्म के लिए इतने करोड़ की फीस लेते है मनोज बाजपेयी , जानिए उनकी कुल संपत्ति

एक फिल्म के लिए इतने करोड़ की फीस लेते : Manoj Bajpayee charges so many crores for a film, know his net worth

एक फिल्म के लिए इतने करोड़ की फीस लेते है मनोज बाजपेयी , जानिए उनकी कुल संपत्ति

एक फिल्म के लिए इतने करोड़ की फीस लेते है मनोज बाजपेयी , जानिए उनकी कुल संपत्ति

Modified Date: May 23, 2023 / 10:30 pm IST
Published Date: May 23, 2023 10:30 pm IST

मुंबई । मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ कि कहानी आपको काफी जानी पहचानी लगेगी और हो सकता है कि पुराने सालों के कई घटनाक्रम आपको याद आ जाएं। कहानी है खुद को बाबा कहलाने वाले एक गुरू कि जो कई आश्रम चलाता है।

दो गुटों में हुई मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

मनोज से कहा गया कि गूगल के मुताबिक, उनका नेटवर्थ 170 करोड़ रुपए है। मनोज ने नेटवर्थ के सवाल पर आज तक के साथ बात करते हुए कहा, ‘ बाप रे बाप, अलीगढ़ और गली गुलियां करके इतने पैसे कमाए जा सकते हैं? बिल्कुल नहीं..हां इतना जरूर है कि भगवान की दया से मेरा और मेरी पत्नी का बुढ़ापा आराम से गुजर जाएगा। इतना तो है कि इससे मेरी बेटी का भी फ्यूचर सेट हो जाएगा।’

 ⁠

UPSC परीक्षा में तीसरे प्रयास में अनुष्का को मिली सफलता, परिवार और दोस्तों ने नहीं डिगने दिया हौसला 


लेखक के बारे में