Manoj Bajpayee Intimate Scene: मनोज बाजपेयी के इंटीमेट सीन ने उड़ाया गर्दा, एक्ट्रेस संग कभी बाथरूम तो कभी गाड़ी में किया रोमांस, देखें वीडियो
Manoj Bajpayee Intimate Scene: मनोज बाजपेयी के इंटीमेट सीन ने उड़ाया गर्दा, एक्ट्रेस संग कभी बाथरूम तो कभी गाड़ी में किया रोमांस, देखें वीडियो
Manoj Bajpayee Intimate Scene। Image Credit: ZEE5
नई दिल्ली। Manoj Bajpayee Intimate Scene: मनोज बाजपेयी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर हैं। हर कोई उनकी एक्टिंग का फेन है। वहीं इस वक्त वे अपनी फिल्म डिस्पैच को लेकर चर्चा में है। मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म में कई इंटीमेट सीन दिए है। बाथरूम में इंटीमेट सीन से लेकर गाड़ी में लिपलॉक तक, फिल्म में मनोज बाजपेयी ने कई बार इंटीमेट सीन दिए है।
बता दें कि, इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा शहाना गोस्वामी, रितुपर्णा सेन जैसी एक्ट्रेसेस नजर आई हैं। इस फिल्म में शहाना ने मनोजी की पत्नी का किरदार निभाया है। मालूम हो कि,मनोज और शहाना ने कई इंटीमेसी दिए हैं। उन्होंने बाथरूम में इंटीमेट सीन से लेकर गाड़ी में लिपलॉक तक कई बार इंटीमेट सीन दिए हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
खुद को बताया शर्मिला
वहीं अपने इंटीमेट सीन को लेकर एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, इस सीन को लेकर डायरेक्टर से मेरी बात हुई और उन्होंने मुझे इस सीन के लिए मनाया। उन्होंने कहा कि, ये सीन कहीं न कहीं शो के लिए जरुरी हैं। ये सीन बहुत इंटेंस है। फिल्म में इन सीन की जरुरत थी। इसके साथ मनोज ने बताया कि, वे अब भी अपने गांव से जुड़े हुए हैं जिसकी वजह से वे काफी शर्मिले हैं लेकिन बावजूद उनका पर्दे पर इंटीमेट सीन करना काफी मुश्किल भरा था।
इंटीमेट सीन को लेकर बताया पत्नी का रिएक्शन
Manoj Bajpayee Intimate Scene: एक्टर ने बताया कि,उनकी वाइफ काफी कूल है। वो किसी भी फिल्म और स्टोरी को लेकर अच्छी जज हैं। इसीलिए वो मेरे लिए दिक्कत नहीं थी। मनोज ने बताया कि, मेरे लिए दिक्कत खुद से ही थी। मेरी पर्सनैलिटी से थी, जो एक छोटी जगह से आता है। मैं हमेशा से ही इससे जूझता रहा हूं।

Facebook



