Manoj Bajpayee On Viral Video: चुनावी मैदान में उतरे मनोज बाजपेयी? अभिनेता ने बताई वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई

Manoj Bajpayee On Viral Video: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 10:41 AM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 10:41 AM IST

Manoj Bajpayee On Viral Video/Image Credit: Manoj Bajpayee X Handle

HIGHLIGHTS
  • मनोज बाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
  • वायरल वीडियो में अभिनेता पॉलिटिकल पार्टी का प्रमोशन करते हुए दिखाई
  • मनोज बाजपेयी ने वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई बताई है।

Manoj Bajpayee On Viral Video: नई दिल्ली: बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मनोज बाजपेयी पॉलिटिकल पार्टी का प्रमोशन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही हड़कंप मच गया और हर कोई हैरान हो गया। वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई खुद मनोज बाजपेयी ने बताई है।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: ‘मैं मिलूं या न मिलूं, पर परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए’, हरिओम वाल्मीकि की फैमिली से मिले राहुल गांधी, कहा- उनके बेटे को मारा गया है

वायरल वीडियो पर मनोज बाजपेयी ने दिया रिएक्शन

Manoj Bajpayee On Viral Video: अभिनेता मनोज बाजपेयी ने बिहार चुनावों से पहले ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहे छेड़छाड़ किए हुए अपने वीडियो की कड़ी निंदा की है। वीडियो में उनके द्वारा एक राजनीतिक दल के समर्थन का झूठा दावा किया गया है। मनोज बाजेपयी के अनुसार, वायरल क्लिप वास्तव में उनके द्वारा ओटीटी के लिए किए गए एक पुराने एड का फेक पैच-अप वर्जन है जिसे पॉलिटकल मैसेज के रूप में दिखाने के लिए एडिट किया गया है

यह भी पढ़ें: Free Fire Max Redeem Codes: गरेना ने जारी किये 17 अक्टूबर के रिडीम कोड्स, बस एक क्लिक में फ्री फायर मैक्स के रिवॉर्ड्स करें अनलॉक 

अभिनेता ने सोशल मीडिया पर बताई सच्चाई

Manoj Bajpayee On Viral Video: मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर क्लियर करते हुए लिखा है, “मैं पब्लिकली यह बताना चाहूंगा कि मेरा किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से कोई एसोसिएशन नहीं है। सर्कुलेट किया जा रहा वीडियो प्राइम वीडियो के लिए मेरे द्वारा किए गए एक एड का एक फेक, पैच-अप एडिट है। मैं ईमानदारी से इसे शेयर करने वाले सभी लोगों से ऐसी डिस्टॉर्टेड कंटेंट को फैलाने से रोकने की अपील करता हूं और लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे ऐसे मिसलिडिंग कंटेंट से न जुड़ें या उसे प्रोत्साहित न करें।”