बवाल खड़ा कर सकती है मनोज बाजपेयी की नई फिल्म, ट्रेलर देखकऱ खुद को रोक नहीं पाओगे….

बवाल खड़ा कर सकती है मनोज बाजपेयी की नई फिल्म : Manoj Bajpayee's new film can create a bawal, trailer dekhkar khud ko rok nhi paoge

बवाल खड़ा कर सकती है मनोज बाजपेयी की नई फिल्म, ट्रेलर देखकऱ खुद को रोक नहीं पाओगे….
Modified Date: May 8, 2023 / 03:52 pm IST
Published Date: May 8, 2023 3:49 pm IST

मुंबई । मनोज वाजपेयी की नई फिल्म Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दो मिनट चौदह सेकंड का यह ट्रेलर आपको इंप्रेस करने में कामयाब जरुर होगा। फिल्म की कहानी एक नाबालिग लड़की के साथ हुए यौन शोषण के आस पास बुनी गई है। फिल्म में मनोज एक वकील के रोल में दिखाई देने वाले है Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai को 23 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 में रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़े :  Dhan Prapti Ke Upay : प्रतिदिन करें धन प्राप्ति के लिए ये उपाय, नहीं होगी कभी भी धन-दौलत की कमी, चमक उठेगी किस्मत

यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म होने वाली है। जिसमें एक ढोंगी बाबा के असली रुप को जनता के समक्ष दिखाने का प्रयाास किया जाएगा। बॉबी देओल की आश्रम सीरीज भी कई बार इसी मोड़ पर जाते हुए दिखाई देती है।बाकि मनोज वाजेपेयी अपने रोल में जंच रहे है। पंकज त्रिपाठी के बाद वकील के रोल में मनोज कितना कामयाब हो पाएंगे। ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

 ⁠

यह भी पढ़े :  कल रायपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी एक भी ट्रेन, रेलवे ने कहा- आपको हुई असुविधा के लिए खेद है


लेखक के बारे में