NMACC पहुंचे आलिया भट्ट-रणबीर कपूर समेत कई नामी कलाकार और खिलाड़ी, कुछ देर बाद PM मोदी करेंगे IOC सत्र का उद्घाटन

inauguration of IOC session: कार्यक्रम में शामिल होने आलिया भट्ट-रणबीर कपूर मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) पहुंचे।

NMACC पहुंचे आलिया भट्ट-रणबीर कपूर समेत कई नामी कलाकार और खिलाड़ी, कुछ देर बाद PM मोदी करेंगे IOC सत्र का उद्घाटन
Modified Date: October 14, 2023 / 06:51 pm IST
Published Date: October 14, 2023 6:51 pm IST

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 141वें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सत्र का उद्घाटन करेंगे। इसके पहले मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र यानि एनएमएसीसी में आज देश के नामी कलाकार पहुंच रहे हैं। IOC की बैठक पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि”खेलों में भारत के कदम बढ़ रहे हैं…भारत नई संस्थाओं की तलाश में है…इसमें सभी खेल संस्थाओं और IOC की दिलचस्पी भी देखी जा सकती है। हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। हम खेलों में बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं। पदकों की संख्या बढ़ रही है… ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करना एक नई शुरुआत हो सकती है… इससे नई उम्मीदें जगी हैं।”

कार्यक्रम में शामिल होने आलिया भट्ट-रणबीर कपूर मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) पहुंचे।

वहीं मशहूर भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) पहुंचे।

युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) पहुंचे।

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज और पूर्व एथलीट अभिनव बिंद्रा भी मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) पहुंचे।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) पहुंची।

read more: रविशंकर प्रसाद के सामने भिड़े भाजपा कार्यकर्ता, बीजेपी प्रत्याशी के विरोध पर डैमेज कंट्रोल करने पहुंचे थे पूर्व केंद्रीय मंत्री !

read more:  IAS Transfer 2023: 18 IAS समेत इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर, नवरात्र से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, यहां देखें लिस्ट 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com