बॉलीवुड की मर्दानी को लगी हिचकी, फिर क्या हुआ देखें ट्रेलर

बॉलीवुड की मर्दानी को लगी हिचकी, फिर क्या हुआ देखें ट्रेलर

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 09:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड की मर्दानी को हिचकी लग गई है, हिचकी उसे इस कदर परेशान कर रही है कि कोई भी स्कूल उसे टीचर रखने को तैयार ही नहीं हो रहा। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये क्या माजरा है तो देखिए ये वीडियो..

जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी पूरे तीन साल बाद सिने स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं। 2014 में उनकी पिछली फिल्म आई थी मर्दानी, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई में कुछ खास नहीं कर पाई थी, हालांकि रानी के अभिनय की तारीफ जरूर हुई थी। अब हिचकी के आज जारी हुए इस ट्रेलर में एक बार फिर रानी एक सशक्त किरदार में नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह मिले दीपिका के पापा से,शादी की अटकलें तेज

हिचकी का ट्रेलर देखने से पता चल रहा है कि रानी मुखर्जी को बार-बार हिचकी आती है, जो टीचर बनने के उसके सपने में रोड़े अटकाती है। उससे कहा जाता है कि उसकी हालत को देखते हुए कम से कम टीचिंग में उसे रख पाना मुश्किल है। ऐसे में उसे एक जॉब मिलती है, जो काफी चैलेंजिंग है, उसे स्लम्स के ऐसे बच्चों को पढ़ाना है, जिन्हें कोई भी टीचर नहीं पढ़ाना चाहता। ट्रेलर देखकर लगता है कि हिचकी वाली इस टीचर यानी रानी को अपने स्टूडेंट्स से तालमेल बिठाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन आखिरकार वो इसमें सफल हो जाती है। 

ये भी पढ़ें- मैन वर्सेज वाइल्ड होस्ट करेगी सनी लियोन

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी हिचकी 23 फरवरी को रिलीज होने जा रही है, जिसके डायरेक्टर हैं सिद्धार्थ पी मल्होत्रा। रानी मुखर्जी अपने दौर में बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शुमार थीं, बाद में उन्होंने आदित्य चोपड़ा से शादी की और अब एक बच्चे की मां हैं। हालांकि हिचकी का ट्रेलर देखने से ये साफ नज़र आता है कि रानी ने इस फिल्म के लिए काफी वर्क आउट किया है और ये खूबसूरत अभिनेत्री काफी यंग भी दिख रही हैं। 

 

वेब डेस्क, IBC24