शादी से पहले एक बार फिर टूटा इस एक्ट्रेस का दिल, इस पोस्ट के बाद बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप!

Mohabbatein actress Kim Sharma breakup with Leander Paes? दोनों अक्सर अपनी साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहते थे।

शादी से पहले एक बार फिर टूटा इस एक्ट्रेस का दिल, इस पोस्ट के बाद बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप!

Kim Sharma breakup with Leander Paes?

Modified Date: April 3, 2023 / 05:50 pm IST
Published Date: April 3, 2023 5:50 pm IST

Kim Sharma breakup with Leander Paes?: फिल्म मोहब्बतें से फेमस हुईं मशहूर एक्ट्रेस किम शर्मा भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस लंबे समय से भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अक्सर अपनी साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहते थे। लेकिन लगता है अब इस रिश्ते में दरार आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिसके बाद से दोनों ब्रेकअप को लेकर लगातार चर्चा में हैं।

Read more: इस अद्भुत योग से चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, होगा धनलाभ 

किम शर्मा का हुआ ब्रेकअप

ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक, किम शर्मा और लिएंडर पेस के बीच दूरियां आ गई हैं। जिसकी वजह से अब दोनों का जल्द ही ब्रेकअप हो सकता है। दरअसल, किम शर्मा अक्सर अपनी एनिवर्सरी पर लिएंडर के लिए एक प्यारा सा पोस्ट साझा करती हैं। लेकिन इस बार 28 मार्च को अपने रिलेशनशिप की दूसरी एनिवर्सरी के मौके पर किम शर्मा और लिएंडर ने कोई पोस्ट शेयर नहीं किया। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया।

 ⁠

Read more: स्पीड इंटरनेट के लिए TRAI का फरमान! इस तारीख से बदल जायेगा सरकार का ये नियम 

दूसरी बार फिर टूटा दिल

Kim Sharma breakup with Leander Paes?: हाल ही में किम शर्मा को लिएंडर पेस के बिना एक्ट्रेस अलाना पांडे की शादी में भी स्पॉट किया गया था। ऐसा पहली बार हुआ जब एक्ट्रेस बिना लिएंडर के किसी इवेंट में शामिल हुईं। बस फिर क्या था इसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर कपल की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Leander Paes (@leanderpaes)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में