Pushpa 2 Box Office Collection : ‘पुष्पा 2: द रूल’ पर हो रही पैसों की बरसात.. बॉक्स ऑफिस पर कर ली ताबड़तोड़ कमाई, दर्शकों पर चढ़ा अल्लू अर्जुन का रंग

Pushpa 2 Box Office Collection : अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 10:44 AM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 10:47 AM IST

Pushpa 2 Box Office Collection| Image Credit: alluarjuonliine Instagram

नई दिल्ली। Pushpa 2 Box Office Collection : अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और यह इस आंकड़े तक सबसे जल्दी पहुंचने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। निर्माताओं ने गुुरुवार को यह जानकारी दी। सुपर हिट तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ 2021 में आई थी और इसका सीक्वल ‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी।

read more : Train Cancelled Latest News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… आज से 24 दिसंबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, ग्वालियर रूट पर हो सकती है परेशानी 

सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं तथा इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला एवं मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। फिल्म निर्माता कंपनी ‘ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘व्यावसायिक सिनेमा की नई परिभाषा। बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा गया। ‘पुष्पा-2 द रूल’ ने दुनिया भर में 1508 करोड़ रुपये कमाकर सबसे तेजी से यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म का सम्मान हासिल किया।”

 

इस शानदार कलेक्शन के बावजूद ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2017 की फिल्म ‘बाहुबली 2’ को मात नहीं दे पाई है। प्रभास की फिल्म ने दुनिया भर में 1788.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2021 में आई सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है। फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई है। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं। फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनियाभर में 1,508 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, और यह आंकड़ा सबसे तेजी से पार करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

क्या ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ा है?
नहीं, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 1,508 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि ‘बाहुबली 2’ ने 1,788 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो अब तक एक भारतीय फिल्म द्वारा की गई सबसे बड़ी कमाई है।

‘पुष्पा 2: द रूल’ किस भाषा में रिलीज हुई है?
यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला और मलयालम भाषाओं में रिलीज की गई है।

‘पुष्पा 2: द रूल’ को कौन निर्देशित किया है?
फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है।

‘पुष्पा 2: द रूल’ कब रिलीज हुई थी?
‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।