Year Ender 2024: इन हॉट हसीनाओं ने 2024 में गिराई हुस्न की बिजलियां.. पूरे साल यूजर्स ताकते रहे इनकी तस्वीर और वीडियो.. आप भी देखें

शिवानी नारायणन तमिल फिल्म और टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उनका जन्म 5 मई 2001 को विरुधुनगर, तमिलनाडु में हुआ। वह तमिल रियलिटी शो "बिग बॉस 4" में भी नजर आई थीं।

Year Ender 2024: इन हॉट हसीनाओं ने 2024 में गिराई हुस्न की बिजलियां.. पूरे साल यूजर्स ताकते रहे इनकी तस्वीर और वीडियो.. आप भी देखें

Most Hot & Sexy Indian Insta Models of 2024 | Image Credit- Youtube

Modified Date: December 19, 2024 / 07:40 pm IST
Published Date: December 19, 2024 7:32 pm IST

Most Hot & Sexy Indian Insta Models of 2024: आज हम जानेंगे भारत की उन सोशल मीडिया स्टार्स के बारें में जिनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाये रहे। इन्होनें न सिर्फ अपने अपने सोशल मीडिया पर फैंस की संख्या बढ़ाई बल्कि लाखों-करोड़ों सब्सक्राइबर्स के साथ बड़ी राशि भी कमाई। तो जाने ऐसे ही सोशल मीडिया की सनसनी यानी मॉडल्स के बारें में

Read More: Year Ender 2024: इस साल इन एक्ट्रेस ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, टॉप 10 में बनाई जगह, पहले नंबर पर है इस अदाकारा का नाम

10. सोफिया अंसारी (Sofia Ansari)

 

 ⁠
View this post on Instagram

 

A post shared by Sofia Ansari (@sofia9__official)

सोफिया अंसारी का जन्म 30 अप्रैल 1996 को गुजरात में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग में कदम रखा और कई टीवी शोज़ और फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया। हालांकि, शुरुआती दौर में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। लेकिन जब उन्होंने टिकटॉक पर रील्स बनानी शुरू की, तो उनकी किस्मत बदल गई। उनके मेकअप और स्टाइल ने लोगों को आकर्षित किया, और देखते ही देखते उनकी वीडियो वायरल होने लगीं। आज उनके इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, और वह सोशल मीडिया पर एक स्टार बन चुकी हैं।

9. गरिमा चौरसिया (Garima Chaurasia)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Garima Chaurasia 💙 (@gima_ashi)

Most Hot & Sexy Indian Insta Models of 2024: गरिमा चौरसिया एक लोकप्रिय इंस्टाग्राम मॉडल हैं, जिनके 14.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी खूबसूरती और आकर्षक पर्सनालिटी ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है। उनका जन्म 28 अगस्त 1997 को हरिद्वार, उत्तराखंड में हुआ। 5 फीट 3 इंच की लंबाई और अनोखी पर्सनालिटी के साथ, वह फैशन और ग्लैमर की दुनिया में काफी प्रसिद्ध हैं। वह टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं।

8. अन्वेषी जैन (Anveshi Jain)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anveshi Jain (@anveshi25)

अन्वेषी जैन एक खूबसूरत फैशन मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 6.1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनका जन्म 25 जून को मध्य प्रदेश में हुआ था। वह पहली बार वेब सीरीज “गंदी बात 2” में अपनी भूमिका से सुर्खियों में आईं। अपनी अनोखी खूबसूरती और बेहतरीन मॉडलिंग स्किल्स के चलते वह आज भारत की सबसे हॉट इंस्टाग्राम मॉडल्स में शामिल हैं।

7. साक्षी मलिक (Sakshi Malik)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sakshi Malik (@sakshimalikk)

Most Hot & Sexy Indian Insta Models of 2024: साक्षी मलिक एक प्रसिद्ध इंस्टाग्राम मॉडल और अभिनेत्री हैं। उनका जन्म 21 जनवरी 1997 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ। वह फिल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” के गाने “बॉम डिग्गी डिग्गी” में नजर आईं, जिससे वह रातों-रात प्रसिद्ध हो गईं। उनके इंस्टाग्राम पर 6.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर और बेहतरीन मॉडल हैं, जो अपनी आकर्षक पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं।

6. नेहा मलिक (Neha Malik)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehhaa Malik (@nehamalik335)

नेहा मलिक, जिन्होंने 2012 में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की, आज भारत की सबसे खूबसूरत और हॉट इंस्टाग्राम मॉडल्स में से एक हैं। उनका जन्म 31 अक्टूबर को मुंबई में हुआ था। उनके इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज़ में काम किया है और अपनी बोल्ड तस्वीरों और फिटनेस वीडियो से लाखों फैंस का दिल जीता है।

5. केतिका शर्मा (Ketika Sharma)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ketika (@ketikasharma)

Most Hot & Sexy Indian Insta Models of 2024: केतिका शर्मा एक मल्टी-टैलेंटेड इंस्टाग्राम मॉडल हैं, जो गा सकती हैं, अभिनय कर सकती हैं, और एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। उनका जन्म 24 दिसंबर 1995 को नई दिल्ली में हुआ था। उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी हर तस्वीर और वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं।

4. एकता मारो (Ekta Maru)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ekta Maru (@ektamaru03)

एकता मारु, एक्ट्रेस, मॉडल और फैशन ब्लॉगर हैं। उनका जन्म 24 जनवरी 1996 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने 2015 में मॉडलिंग शुरू की और 2016 में फेमिना स्टाइल दिवा की फर्स्ट रनर-अप रहीं। उनके इंस्टाग्राम पर 581K फॉलोअर्स हैं, और वह अपनी स्टाइलिश तस्वीरों के लिए जानी जाती हैं।

Read Also: Most Popular Indian Stars of 2024: दीपिका-आलिया जैसी फेमस हसीनाओं को तृप्ति ने पछाड़ा, मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स की लिस्ट में रही सबसे आगे, यहां देखें टॉप 10 लिस्ट

3. आभा पॉल (Aabha Paul)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aabha Paul (@aabhapaulofficial)

Most Hot & Sexy Indian Insta Models of 2024: आभा पॉल एक साहसी और बोल्ड इंस्टाग्राम मॉडल हैं, जो अपनी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो के लिए प्रसिद्ध हैं। उनका जन्म 7 नवंबर 1989 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह भारतीय फिल्मों में भी काम कर रही हैं और अपनी बोल्ड पर्सनालिटी के कारण सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हैं।

2. रुमा शर्मा (Ruma Sharma)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ruma Sharma (@ruma_sharmaa)

रूमा शर्मा का जन्म 6 अक्टूबर 1995 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने टीवी धारावाहिकों जैसे “ओह वल्ली पिक्चर” और “गार्जियन” में काम किया। उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी फिटनेस और खूबसूरती ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान दी है।

1. शिवानी नारायण (Shivani Narayanan)

Most Hot & Sexy Indian Insta Models of 2024: शिवानी नारायणन तमिल फिल्म और टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उनका जन्म 5 मई 2001 को विरुधुनगर, तमिलनाडु में हुआ। वह तमिल रियलिटी शो “बिग बॉस 4” में भी नजर आई थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी आकर्षक तस्वीरें और मॉडलिंग स्किल्स ने उन्हें भारत की सबसे लोकप्रिय इंस्टाग्राम मॉडल्स में शामिल कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown