Government can airlift Meitei people in Manipur
मुंबई: मणिपुर में फैली हिंसा और इस बीच महिलाओं के खिलाफ ज्यादती और बलात्कार से जुड़े खबरे और वीडियों के सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्सा हैं। हर कोई मणिपुर के हालत से चिंतित हैं और वहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाये जाने कि मांग कर रहे हैं। वही इसी बीच कश्मीर फाइल्स के डाइरेक्टर को भी सोशल मीडिया पर बड़ी चुनौती मिली हैं। (Movie Manipur Files Vivek Agnihotri) एक शख्स ने विवेक अग्निहोत्री को चुनौती पेश करते हुए लिखा हैं कि इधर-उधर कि बातें छोड़िये, अगर मर्द हैं तो मणिपुर फाइल्स बनाइये।
भारत में चला क्रिस्टोफर नोलन का जलवा, पहले दिन oppenheimer ने की तगड़ी कमाई
दरअसल, विवेक अग्निहोत्री ने अपनी वेब सीरीज ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ का ट्रेलर लॉन्च किया। उनकी इस वेब सीरीज का ट्रेलर देख कुछ लोग भावुक हो गए। उनके रोंगटे खड़े हो गए। वहीं कुछ लोग ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ को फेक बताने लगे। वे विवेक अग्निहोत्री को टैग कर उनकी आलोचना करने लगे। इतना ही नहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने तो विवेक अग्निहोत्री को ‘मणिपुर’ पर फिल्म बनाने की चुनौती तक दे डाली।
Thanks for having so much faith in me. Par saari films mujhse hi banwaoge kya yaar? Tumhari ‘Team India’ mein koi ‘man enough’ filmmaker nahin hai kya? https://t.co/35U9FMf32G
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 21, 2023
इस पर जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा “मुझपर इतना विश्वास रखने के लिए धन्यवाद। सारी फिल्मों पर मुझसे ही काम करवाओगे क्या यार? (Movie Manipur Files Vivek Agnihotri) तुम्हारी ‘टीम इंडिया’ में कोई ‘मर्द’ फिल्म निर्माता नहीं है क्या?”