Movie Review : नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी ‘जुमानजी: द नेक्स्ट लेवल’

Movie Review : नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी 'जुमानजी: द नेक्स्ट लेवल'

Movie Review : नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी ‘जुमानजी: द नेक्स्ट लेवल’
Modified Date: December 3, 2022 / 06:22 pm IST
Published Date: December 3, 2022 6:22 pm IST

Movie Review: जी हां हॉलीवुड फिल्म जुमानजी द नेक्स्ट लेवल रिलीज हो चुकी है फिल्म 2017 में आई फिल्म का सीक्वल है तो पहले आपको ये फिल्म देखनी होगी क्योंकि इसी से नेक्स्ट लेवल जुड़ा हुआ है। फिल्म में एक बार फिर डॉक्टर स्मोल्डर ब्रेवस्टोन ( ड्वेन जॉनसन) अपने चारों दोस्तों के साथ किसी वजह से ना चाहते हुए भी जुमानजी गेम में एंट्री करते हैं। और फंस जाते हैं एक खतरनाक जंगल में।

Read More News: movie review : पूरी तरह से पैसा वसूल है फिल्म ‘पति पत्नी और वो’

अब स्पेंसर, फ्रीज, मार्था, बेथनी जुमानजी के जंगल में पहुंच जाते हैं और यहां पर उनका नेक्स्ट लेवल क्या है कैसे आगे बढ़ता है ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। फिल्म फुलऑन कंफ्यूजन से भरी हुई है…इस बार फिल्म में एक्शन और कॉमेडी का फुलऑन तड़का लगा है…लेकिन इमोशनल अत्याचार बिल्कुल नहीं किया गया।

 ⁠

Read More News:Movie review : कहानी में कमजोर लेकिन डायलॉग्स में दमदार निकली ‘मरज…

जैसा पिछले पार्ट में था। हालांकि ये फिल्म कहीं ना कहीं पिछले पार्ट से थोड़ा कमजोर है कहीं आपको ये स्पाइडरमैन, एवेंजर एंड गेम की भी याद दिलाएगी।
वहीं फिल्म के ग्राफिक्स और इफेक्ट्स बेहद शानदार हैं। एक्शन सीक्वेंस भी कमाल है ये आपको फुलऑन एंटरटेन करेगी।

Read More News:Movie Review: फीका पड़ा ‘लाल कप्तान’

 


लेखक के बारे में