राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म संपादक वामन भोसले का निधन, 230 से ज्यादा फिल्मों का किया था संपादन

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म संपादक वामन भोसले का निधन, 230 से ज्यादा फिल्मों का किया था संपादन

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

मुंबई, 26 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म संपादक वामन भोसले का उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण सोमवार सुबह निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों ने इस बारे में बताया। भोसले 87 साल के थे। वामन भोसले के भतीजे दिनेश भोसले ने बताया कि 25 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘इनकार’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संपादक का पुरस्कार पाने वाले वामन का गोरेगांव आवास पर तड़के चार बजकर 25 मिनट पर निधन हो गया।

read more:कोरोना ने तोड़ दी संगीत जगत की ये मशहूर जोड़ी ! सबको हंसाने वाला यूं रुलाकर चला… 

दिनेश ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पिछले साल लॉकडाउन के कारण उनकी दिनचर्या और दूसरी गतिविधियां प्रभावित हुई थी।’’ गोवा के पोमबुरपा गांव में जन्मे भोसले नौकरी की तलाश में 1952 में मुंबई आए थे और ‘पाकीजा’ फिल्म के संपादक डी एन पई से बॉम्बे टॉकीज में प्रशिक्षण लेने लगे। भोसले ने ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘दो रास्ते’, ‘इनकार’, ‘दोस्ताना’, ‘अग्निपथ’, ‘परिचय’, ‘कालीचरण’, ‘कर्ज’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’, ‘गुलाम’ समेत 230 से ज्यादा फिल्मों का संपादन किया।अमोल पालेकर निर्देशित ‘कैरी’ संपादक के तौर पर भोसले की आखिरी फिल्म थी।

read more: संकट के घड़ी में सलमान खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, फ्रंटलाइन वर्कर्स को…

फिल्मकार मधुर भंडारकर, अभिनेता-फिल्मकार विवेक वसवानी, प्रख्यात लेखक गीतकार वरूण ग्रोवर ने भोसले के निधन पर शोक जताया है।