Biometric Punching for Ration: सरकारी राशन के लिए अब थंब लगाने की टेंशन खत्म, बायोमैट्रिक के बिना भी मिलेगा राशन! खुद खाद्य मंत्री ने दी अहम जानकारी

Biometric Punching for Ration: सरकारी राशन के लिए अब थंब लगाने की टेंशन खत्म, बायोमैट्रिक के बिना भी मिलेगा राशन! खुद खाद्य मंत्री ने दी अहम जानकारी

  • Reported By: Neeraj Yogi

    ,
  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 04:20 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 04:32 PM IST

Biometric Punching for Ration: सरकारी राशन के लिए अब थंब लगाने की टेंशन खत्म, बायोमैट्रिक के बिना भी मिलेगा राशन! Image: IBC24

HIGHLIGHTS
  • खाद्यान्न में गड़बड़ी रोकने और पारदर्शिता के लिए नया डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम
  • हितग्राहियों को मोबाइल पर SMS के माध्यम से सूचना दी जाएगी
  • बायोमेट्रिक समस्या वाले बुजुर्ग हितग्राही अब एक व्यक्ति को नामित कर सकते हैं

गुना: Biometric Punching for Ration मध्यप्रदेश में अब राशन वितरण प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी होने जा रही है। खाद्यान्न में गड़बड़ी और कालाबाज़ारी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने नया डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया है। गुना जिले में इसकी जानकारी देते हुए खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि अब राशन की हर खेप पर मैसेज के जरिए पता चल सकेगा कि आपका राशन कहां है। सबसे पहले राशन दुकान संचालक के मोबाइल पर मैसेज पहुंचेगा और जैसे ही खाद्यान्न दुकान पर पहुंचेगा, सभी पात्र हितग्राहियों को भी मोबाइल पर मैसेज पहुंच जाएगा कि उनका राशन आ चुका है।

बिना थंब लगाए भी मिलेगा राशन

Biometric Punching for Ration मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इस व्यवस्था से बीच में किसी भी तरह की बदमाशी या गड़बड़ी की गुंजाइश खत्म हो जाएगी और आम जनता को समय पर राशन मिल सकेगा। साल में दो बार 2 अक्टूबर और 26 जनवरी को हर गांव की ग्राम सभा में सार्वजनिक रूप से इसे पढ़कर बताया जाएगा कि गांव में कितने लोगों को राशन मिला है, जिससे ग्रामीण स्तर पर भी पारदर्शिता बनी रहे। खास बात ये है कि सरकार ने बुजुर्ग हितग्राहियों को भी बड़ी राहत दी है। जिन बुजुर्गों के अंगूठे बायोमेट्रिक मशीन पर स्कैन नहीं हो पाते थे, अब उन्हें राशन से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। ऐसे बुजुर्ग किसी एक व्यक्ति को नामित कर सकते हैं, जिसे बिना बायोमेट्रिक के भी राशन दिया जाएगा।

बायोमैट्रिक के बिना भी मिलेगा राशन

सरकार का कहना है कि यह नया ट्रैकिंग सिस्टम राशन वितरण व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और भरोसेमंद बनाएगा। इस पूरे राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता दिखाई देगी। क्योंकि इससे पहले अक्सर यह देखने को मिलता था कि ग्रामीण कहते थे कि हमें राशन नहीं मिला और जब राशन दुकान संचालक से पूछा जाता था तो वह कह देता था कि राशन वितरण किया गया है। लेकिन अब इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें

 

राशन वितरण में पारदर्शिता के लिए कौन सा नया सिस्टम लागू किया गया है?

राशन वितरण में पारदर्शिता के लिए नया डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया गया है।

राशन दुकान पर खाद्यान्न पहुँचने की सूचना हितग्राहियों को कैसे मिलेगी?

राशन दुकान पर खाद्यान्न पहुँचने की सूचना हितग्राहियों को उनके मोबाइल पर मैसेज (SMS) के जरिए मिलेगी।

बुजुर्ग हितग्राहियों के लिए नए सिस्टम में क्या बड़ी राहत दी गई है?

बुजुर्ग हितग्राहियों को अब बायोमेट्रिक स्कैन न होने पर किसी व्यक्ति को नामित करने की सुविधा दी गई है, जो उनके लिए राशन ले सकेगा।

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अनुसार सामुदायिक स्तर पर पारदर्शिता कैसे बनेगी?

खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अनुसार हर गाँव की ग्राम सभा में साल में दो बार (2 अक्टूबर और 26 जनवरी) सार्वजनिक रूप से राशन वितरण की जानकारी दी जाएगी।

यह नया ट्रैकिंग सिस्टम मुख्य रूप से किस समस्या को दूर करेगा?

यह नया ट्रैकिंग सिस्टम राशन वितरण में कालाबाजारी और 'राशन नहीं मिलने' की शिकायत वाली समस्या को दूर करेगा।