मुंबई। एटली कुमार के निर्देशन में बन रही पैन इंडिया फिल्म जवान की चर्चा सोशल मीडिया में खूब हो रही है। फिल्म में किंग खान के साथ तमिल की लेडी सुपरस्टार नयनतारा नजर आने वाली है। बीते दिनों जवान का announcement टीजर रिलीज किया गया था। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया।
Read more : सियासी संकट के बीच उद्धव ने खेला हिंदुत्व कार्ड, औरंगाबाद अब संभाजी नगर और उस्मानाबाद का भी बदला नाम
साउथ अभिनेत्री ने किंग खान के साथ काम करने को लेकर मेैं हमेशा से शाहरुख खान की फैन रही हूं। उनके साथ काम करना मेरा सपना था, जो कि जल्द पूरा होने वाला है। एक्ट्रेस ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा मुझे मंजिल मिल गई। अभिनेत्री ने आज ही शाहरुख खान की फिल्म जवान के नए शिड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। ये एक लंबा शिड्यूल होगा जो जुलाई मध्य तक चलेगा।
Read more : Udaipur Tailor के हत्यारे का पाक लिंक आया सामने, हत्यारों ने पाकिस्तान में किए कई डेटा कॉल्स
अदाकारा ने शादी के लिए छोटा ब्रेक लिया था और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वो अपनी पूरी ताकत के साथ इस शिड्यूल को तय वक्त पर पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगी। वो यहां पहुंच चुकी हैं और अपने कमिटमेंट्स को पूरा कर रही हैं।’