कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘फोनभूत’ का नया मोशन पोस्टर आया सामने, रिलीज डेट में हुआ बदलाव

Katrina Kaif's upcoming film 'Phonebhoot' : बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्‍म ‘फोनभूत’ का नया मोशन

कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘फोनभूत’ का नया मोशन पोस्टर आया सामने, रिलीज डेट में हुआ बदलाव

'Phonebhoot'

Modified Date: December 4, 2022 / 02:32 pm IST
Published Date: December 4, 2022 2:32 pm IST

मुंबई : Katrina Kaif’s upcoming film ‘Phonebhoot’ : बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्‍म ‘फोनभूत’ का नया मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस मोशन पोस्टर में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आ रहें है जो फिल्म के इनसाइट वर्ल्ड की एक झलक दे हैं।

यह भी पढ़े : राजधानी के इस मॉल चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा, 10 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार 

फिल्म की रिलीज डेट में हुआ बदलाव

Katrina Kaif’s upcoming film ‘Phonebhoot’ : बता दें कि, पोस्टर के रिलीज से पहले फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया था। नए मोशल पोस्‍टर में फिल्‍म की नई र‍िलीज डेट भी सामने आई है। ये फिल्‍म 7 अक्‍टूबर को रिलीज होगी। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ‘फोनभूत’ के फर्स्ट लुक के बाद अब फिल्म का नया मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

यह भी पढ़े : बरी हुआ अपने ही परिवार के 6 लोगों की हत्या करने वाला शख्स, कोर्ट ने कहा- ‘हमारे पास नहीं है…’ 

फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है कैटरीना, ईशान और सिद्धांत का ट्रायो

Katrina Kaif’s upcoming film ‘Phonebhoot’ :  कैटरीना, ईशान और सिद्धांत का फ्रेंडली ट्रायो फोनभूत के साथ अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सामने आया ये लेटेस्ट मोशन पोस्टर न केवल अजीब है, बल्कि हर तरह से अनोखा भी है, जो हमें फिल्म की कहानी के बारे में बताता है। मोशन पोस्‍टर में ईशान, सिद्धांत और कैटरीना काफी डरावने माहौल में भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं। हमेशा की तरह कैटरीना कैफ इसमें एकदम फ्रेश लग रही हैं, वहीं सिद्धांत और ईशान भी लुक भी बेहद अट्रैक्टिव हैं।

यह भी पढ़े : लगातार नुकसान में चल रहे Reliance के शेयर होल्डर्स के लिए खुशखबरी, बढ़ने वाले है शेयर के दाम, जानें कैसे

Katrina Kaif’s upcoming film ‘Phonebhoot’ :  बता दें, एक्सेल एंटरटेनमेंट जो फोनभूत का निर्माण कर रहा है, फोनभूत का नया मोशन पोस्टर लॉन्च करके जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की 11वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अपकमिंग एडवेंचर कॉमेडी को गुरमीत सिंह ने निर्देशित किया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.