“अगली बार मिलेगा झटका”, सलमान खान को फिर मिली धमकी, इस गैंगस्टर के नाम से आया ई-मेल

Salman Khan gets threat : बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को फिर धमकी मिली है। 18 मार्च को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है। सलमान खान के मैनेजर

“अगली बार मिलेगा झटका”, सलमान खान को फिर मिली धमकी, इस गैंगस्टर के नाम से आया ई-मेल

Salman Khan

Modified Date: March 19, 2023 / 09:20 pm IST
Published Date: March 19, 2023 9:20 pm IST

मुंबई : Salman Khan gets threat : बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को फिर धमकी मिली है। 18 मार्च को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है। सलमान खान के मैनेजर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें : राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, इन राशि वालों पर बरसेगी भगवान राम की कृपा, होगी छप्पड़ फाड़ पैसों की बारिश 

सलमान को मिली गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी

Salman Khan gets threat :  बॉलीवुड के दबंग खान की जान पर मंडराता खतरा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथी ने सलमान को फिर से धमकी दी है। 18 मार्च को सलमान के मैनेजर को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया, जिसमें एक्टर से बात करने की बात कही गई।

 ⁠

ई-मेल में लिखा था ‘गोल्डी बरार को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोस करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा…’

यह भी पढ़ें : कुंड में नहाने उतरे थे चार युवक, पानी से वापस आयी चार लाशें, डूबने से हुई मौत 

कौन है गोल्डी बराड़

Salman Khan gets threat :  गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदरजीत सिहं उर्फ गोल्डी बराड़ है। पुलिस की मानें तो वो पहले से ही जुर्म की वारदातों में शामिल रहा है और साल 2017 से ही कनाडा में रहता है। लेकिन कनाडा में रह कर भी वो लगातार आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा और खासकर भारत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ गठजोड़ कर वो ना सिर्फ वसूली रैकेट चलाता रहा, बल्कि वो सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की तरह ऐसे ही और भी कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.