रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा पर भारी पड़ी ‘कार्तिकेय 2’, निखिल सिद्धार्थ ने सबको चौंकाया

रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा पर भारी पड़ी 'कार्तिकेय 2', निखिल सिद्धार्थ ने सबको चौकाया : Nikhil Siddharth surprised everyone

रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा पर भारी पड़ी ‘कार्तिकेय 2’, निखिल सिद्धार्थ ने सबको चौंकाया
Modified Date: December 3, 2022 / 09:09 pm IST
Published Date: December 3, 2022 9:09 pm IST

मुंबई । कार्तिकेय 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। फैंस और क्रिटिक कि तरफ से फिल्म को सकारात्मक रिव्यू मिल रहे हैं। कार्तिकेय 2 साल 2014 में आई कार्तिकेय का दूसरा भाग हैं। इस फिल्म को चंदू मोंडेती ने डायरेक्ट किया हैं। निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरम, अनुपम खेर और श्रीनिवासा रेड्डी ने अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।

Read more : रोहित ने बचाया इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर ! एशिया कप में दिखाएंगे अपना पॉवर, कोहली की कप्तानी में नहीं मिला था मौका 

फिल्म कि कहानी भगवान श्री कृष्णा के द्वारिका और निखिल सिद्धार्थ के जीवन से जुड़ी हुई हैं। कार्तिकेय 2 में डॉक्टर कार्तिक का किरदार निखिल सिद्धार्थ और मुग्धा के किरदार में अनुपमा परमेश्वरम दिखाई दे रही हैं। फिल्ंम कि पूरी कहानी डॉक्टर कार्तिक के कैरेक्टर के ईर्ध गिर्ध बुनी गई हैं। फिल्म का क्लाइमैक्स आपके सांसे थाम देंगी। भगवान श्री कृष्णा के द्वारिका के आस पास कहानी घूमती हुई दिखाई देती हैं। हर 10 से 15 मिनट में कार्तिकेय 2 में  आपको twist देखने को मिलता हैं।  बिना कोई प्रचार प्रसार  कि ये फिल्म हिदी बेल्ट में कई जगह हाउसफुल जा रही हैं।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में