कार्तिकेय 2 से चमकी निखिल सिद्धार्थ की किस्मत, हाथ लगी एक और पैन इंडिया फिल्म…
कार्तिकेय 2 से चमकी निखिल सिद्धार्थ की किस्मत : Nikhil Siddharth's luck shines with Kartikeya 2, another Pan India film in hand...
मुंबई । निखिल सिद्धार्थ आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे है। निखिल एक गैर फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते है। उन्होंने बिग बॉस के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। निखिल को सबसे बड़ी सफलता साल 2014 की फिल्म कार्तिकेय मिली। इस फिल्म के बाद से निखिल सिद्धार्थ एक अच्छे एक्टर के तौर पर पहचाने जाने लगे। कार्तिकेय 2 की सफलता ने उन्हें पैन इंडिया लेवल का स्टार बना दिया।
यह भी पढ़े : पहले नाबालिग लड़की का किया अपहरण, फिर मिटाई हवस, युवक पहुंचा सलाखों के पीछे
आज के समय में निखिल के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। निखिल के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने उनकी करियर की चौथी पैन इंडिया फिल्म का ऐलान कर दिया है। जिसका नाम स्वंयभू होने वाला है। इस फिल्म में निखिल एक योद्धा का किरदार निभाने वाले है। अगस्त 2023 से निखिल स्वंयभू फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे।
NIKHIL SIDDHARTHA’S NEW FILM ‘SWAYAMBHU’ WILL BE PAN-INDIA RELEASE… FIRST LOOK OUT NOW… On #NikhilSiddhartha’s birthday today, #TagoreMadhu – the presenter – unveils the #FirstLook of his new film #Swayambhu.
Directed by #BharatKrishnamachari… Music by #RaviBasrur… Produced… pic.twitter.com/fcriNU6nyV
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 1, 2023

Facebook



