Nirahua-Amrapali Bathroom Romance Video
Nirahua-Amrapali Bathroom Romance Video : शादियों के इस मौसम में उत्साह और उमंग को बनाए रखने में भोजपुरी गाने भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। नदी पर घाट बनाने से लेकर घर में पकवान तलने तक हर तरफ तेज आवाज में भोजपुरी गीतों को सिलिसिला जारी है। भोजपुरी इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी दर्शकों की सबसे फेवरेट है। दोनों के बीच की रोमांटिक केमेस्ट्री लोगों को खूब भाती हैं। ज्यादातर लोग तो उन्हें रियल लाइफ पति-पत्नी मानते हैं।
Nirahua-Amrapali Bathroom Romance Video : बॉलीवुड के अलावा आज दक्षिण और भोजपुरी सिनेता का जादू कई लोगों पर सवार है। शादी, पार्टियों में भोजपुरी के गाने धूम मचाते है। इतना ही नहीं भोजपुरी फिल्मों को भी कई राज्यों में काफी पसंद किया जाता है। निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रवि किशन एवं अन्य अभिनेताओं ने भोजपुरी को एक अलग ही पहचान दी है। इनकी फिल्मों से लेकर गाने तक हिट है। सोशल मीडिया पर इन दिनों आम्रपाली और निरहुआ का एक गाना जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों ही बाथरूम के अंदर रोमांस करते हुए नजर आ रहे है। इतना ही नहीं निरहुआ और आम्रपाली की फिल्में और गाने दोनों ही हिट होते हैं।