Nirahua Married Monalisa Video : निरहुआ ने चोरी छिपे कर ली मोनालिसा से शादी, कमरे में ऐसा काम करते दिखाई दिए दोनों, देखें वीडियो
Nirahua Married Monalisa Video: Nirahua secretly married Monalisa, both were seen doing such things in the room, watch video
Nirahua Married Monalisa Video
Nirahua Married Monalisa Video : पटना। भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल निरहुआ का कोई जवाब नहीं है। उनके गाने और फिल्में सुपरहिट होती है। निरहुआ ने कई सुपरहिट फिल्में की है जो दर्शकों को खूब पसंद आती है। भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी जिन हसीनाओं के साथ सबसे ज्यादा पसंद की गई है, उनमें मोनालिसा भी हैं। फिल्मी पर्दे पर अपने डांस और हुस्न ने दर्शकों को दीवाना बनाने वाली मोनालिसा का नशा आज भी बरकरार है।
भोजपुरी फिल्मों से लेकर हिंदी टीवी सीरियल और यहां तक कि सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ तक में मोनालिसा ने अपना जलवा दिखाया। साल 2013 में मोनालिसा और निरहुआ की एक सुपरहिट फिल्म आई थी ‘बीवी नंबर-1’, इसमें दोनों पर फिल्माया एक बेहद प्यारा गाना है ‘प्यार वाली बात होखे दा’, इस गाने पर मोनालिसा ने निरहुआ के साथ शानदार काम किया है। लोगों को दोनों का ये गाना काफी पसंद आया है।

Facebook



