नोरा फतेही के दिलबर सॉन्ग के अरबी संस्करण का पहला लुक आया सामने

नोरा फतेही के दिलबर सॉन्ग के अरबी संस्करण का पहला लुक आया सामने

नोरा फतेही के दिलबर सॉन्ग के अरबी संस्करण का पहला लुक आया सामने
Modified Date: December 4, 2022 / 03:53 am IST
Published Date: December 4, 2022 3:53 am IST

मुंबई। भारत में दिलबर की सफलता के बाद नोरा फतेही सभी के दिलों में राज करने लगी है। अपने कैरियर में दिन प्रतिदिन तरक्की करने वाली नोरा अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुकी है।ज्ञात हो कि अभिनेत्री नोरा के  कमरिया और दिलबर जैसी परफॉर्मेंस ने वर्ल्ड वायरल हिट की ऊचाइयो को छुआ है। इसके साथ ही अब वे फिर से अपने प्रशंसकों को सरप्राइज़ देने की तैयारी में हैं। 

नोरा इस दिनों बहुत अधिक व्यस्त रही हैं जिसके पीछे की वजह उनका एक गाना विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने की तैयारी में है । यह गीत अत्यंत लोकप्रिय मध्य पूर्वी और अफ्रीकी बैंड, फनायर के सहयोग से बना है, और सत्यमेव जयते के दिलबर गीत का अरबी संस्करण है।

 ⁠

नोरा जिन्होंने इस ट्रैक को बनाने में जी तोड़ मेहनत की है, इसके साथ अब एक पॉप स्टार के रूप में भी लॉन्च होने जा रही हैं। इसके साथ ही वे इसमें गायन क्षमता, गीत लेखन कौशल और निर्माता के रूप में अपनी प्रतिभा भी दिखाएंगी। इस तरह दर्शकों को नोरा के इस नए म्यूजिक वीडियो में उनकी तीनों भूमिकाएं देखने को मिलेंगी जिसे जल्द ही टी सिरीज़ द्वारा लॉन्च किया जाएगा।

वेब डेस्क IBC24

 

 


लेखक के बारे में