OTT Releases: नवंबर का समापन होगा धमाकेदार! पर्दे पर नहीं स्क्रीन पर! OTT पर ये सबसे बेस्ट फिल्में करेंगी एंटरटेन
नवंबर के आखिरी हफ्ते में OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार रिलीज होने वाली हैं। इस दौरान कई फिल्में और सीरीज ऑडियंस को शानदार एंटरटेनमेंट देंगी। जानिए इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और शो आपके देखने लायक हैं।
(OTT Releases / Image Credit: Zee5 instagram)
- नवंबर के आखिरी हफ्ते में कई बड़ी OTT रिलीज़ दर्शकों का मनोरंजन बढ़ाएंगी।
- बेल एयर सीजन 4 की वापसी 24 नवंबर को जिओ हॉटस्टार पर होगी।
- कांतारा प्रीक्वल और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी 27 नवंबर से स्ट्रीम होंगी।
OTT Releases: नवंबर का अंतिम सप्ताह OTT दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस वीक में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक दे रही है, जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने का वादा करती हैं। आइए जानें इस हफ्ते कौन-कौन से नए टाइटल्स रिलीज होने जा रहे हैं।
Bel Air Season 4: धमाकेदार वापसी
मशहूर अमेरिकी ड्रामा वेब सीरीज बेल एयर का चौथा सीजन आखिरकार रिलीज हो रहा है। मॉर्गन कूपर, मैल्कम स्पेलमैन, टीजे ब्रैडी और रशीद न्यूसन की क्रिएशन यह सीरीज 24 नवंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
Kantara Prequel: प्राइम वीडियो पर दस्तक
ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म कांतारा के प्रीक्वल ने थिएटर में शानदार प्रदर्शन किया था। अब यह बहुप्रतीक्षित प्रीक्वल 27 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा।
Stranger Things Season 5 Volume 1: आखिरी अध्याय की शुरुआत
फैंस का पसंदीदा शो स्ट्रेंजर थिंग्स अपने पांचवें और अंतिम सीजन के साथ लौट आया है। सीजन 5 का पहला वॉल्यूम 27 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। यह सीजन कुल तीन भागों में आएगा। दो वॉल्यूम क्रमशः 26 नवंबर और 25 दिसंबर 2025 को, जबकि ग्रैंड फिनाले 31 दिसंबर को स्ट्रीम किया जाएगा।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: OTT पर नई उम्मीद
वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी थिएटर में खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि OTT दर्शक इसे पसंद करेंगे। यह फिल्म 27 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
जी 5 पर आएंगी दो नई रिलीज
बंगाली एक्शन-पॉलिटिकल फिल्म रक्तबीज का सीक्वल रक्तबीज 2 28 नवंबर को जी 5 पर रिलीज होने जा रहा है। नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म की तरह ही दमदार बताई जा रही है। इसी दिन जी 5 पर क्राइम थ्रिलर सीरीज Regai भी आएगी, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर मेडिकल टीम से जुड़े एक खतरनाक घोटाले का पर्दाफाश करता है। वहीं साइंस-फिक्शन हॉरर फिल्म प्रिमिटिव वॉर 28 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जिसकी कहानी वियतनाम युद्ध के दौरान एक रहस्यमयी मिशन पर आधारित है।
इन्हें भी पढ़ें:
- HAL Share Price: डिफेंस इंडस्ट्री में भूचाल! तेजस हादसे के झटके के बाद HAL का शेयर 8% लुढ़का, निवेशकों में चिंता की लहर…
- High FD Returns: बिना रिस्क के बढ़ाएं पैसा! 1 साल की FD पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज? देखें कौन कितना दे रहा…
- Online SIR Scam: स्कैमर्स की नई साजिश! वोटर लिस्ट अपडेट करने के नाम पर हो रही है इस तरह ठगी, एक क्लिक में जानें कैसे बच सकते हैं आप?

Facebook



