Bigg Boss OTT 3: सलमान खान नहीं ये स्टार चलाएंगे बिग बॉस ओटीटी 3 पर हुकुम, नाम जानकर आप रह जाएंगे हैरान
Bigg Boss OTT 3: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पिछले कुछ दिनों से अपने कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।
Bigg Boss OTT 3
मुंबई : Bigg Boss OTT 3: बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान पिछले कुछ दिनों से अपने कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। सलमान खान के इस शो को लेकर हर दिन नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। ऐसे में शो में जाने के लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। शो से अब तक कई बड़े नाम जुड़ते नजर आ रहे हैं। इन सब अपडेट्स को जानकार दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसी बीच अब शो को लेकर एक और नई जानकारी सामने आई है। बीते दिनों चर्च थी कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव, अभिषेक कुमार और मनीषा रानी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में सलमान खान की जगह बतौर मेंटर नजर आएंगे। इस खबर पर अब मनीषा रानी ने रिएक्टर करते हुए सच बताया है।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में मेंटर बनने पर मनीषा ने किया ऐसा रिएक्ट
Bigg Boss OTT 3: मनीषा रानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में मेंटर बनने को लेकर बात की है। इस दौरान जब मनीषा रानी से पूछा गया कि क्या वो वाकई में इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बतौर मेंटर नजर आएंगी। इस पर मनीषा ने कहा, ‘ऐसी खबरें अभी तक मुझ तक नहीं पहुंची हैं, लेकिन यह मेरी एजेंसी के पास आई होगी, क्योंकि वे पहले चीजों को ठीक करेंगे और फिर यह मेरे पास आएगी।’ इसलिए मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।’
जो बात कंटेस्टेंट में होगी किसी में नहीं
Bigg Boss OTT 3: मनीषा से कहा गया कि ट्विटर पर इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि, जब भी किसी रियलिटी शो में मेंटर गए हैं तो कंटेस्टेंट को क्रेडिट नहीं दिया जाता है और मेंटर सारा क्रेडिट लेकर चले जाते हैं। कितनी अहमियत रखते हैं मेंटर? इस पर मनीषा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि बिग बॉस में भी कभी मेंटोर आए हो, मैंने तो आज तक नहीं देखा। और अगर इस बार आ रहे हैं तो मुझे लगता है कि जो बात कंटेस्टेंट में होगी किसी में नहीं, क्योंकि बिग बॉस में हमेशा ही कंटेस्टेंट इंडिविजुअल गेम खेलते हैं और लोगों को पसंद आते हैं। मेंटर को क्रेडिट जरूर मिलना चाहिए। लेकिन अगर कंटेस्टेंट अच्छा गेम खेलेंगे तो लोग उन्हें पसंद करेंगे।’
खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर मनीषा रानी ने कही ये बात
Bigg Boss OTT 3: इसके साथ ही मनीषा से रोहित शेट्टी के अपकमिंग स्टंट बेस्ड शो ‘खबरों के खिलाड़ी 14’ में जाने पर भी अपनी बात रखी। मनीषा से पूछा गया कि क्या वो रोहित के शो का हिस्सा बनेंगी। इस पर उन्होंने कहा, ‘कई सारी चीजों पर बात चल रही है। लेकिन जब तक कंफर्म ना हो कुछ बोलना अच्छी बात नहीं है। क्या पता डन हो या ना हो, तो जब कुछ होगा तो आपको पता चल जाएगा।’

Facebook



