Actor Mushtaq Khan Kidnapped. Image Credit : Mushtaq Khan Instagram
नई दिल्ली : Actor Mushtaq Khan Kidnapped : कुछ दिनों पहले मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण की खबर सामने आई थी। इस खबर के सामने आने के पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था। हालांकि, सुनील पाल सुरक्षित अपने घर लौट आए हैं। वहीं अब इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन मुश्ताक खान से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सुनील पाल का अपहरण करने से पहले बिजनौर के गिरोह ने बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान का भी अपहरण किया।
बता दें कि, लोगों को सम्मानित कराने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाने के बहाने मुश्ताक खान को बुलाया गया। बाकायदा मुंबई से दिल्ली तक का फ्लाइट टिकट भी कराया। इसके बाद मुश्ताक खान के दिल्ली पहुँचने पर एयरपोर्ट से लेने के लिए बिजनौर की स्कॉर्पियो पहुंची थी।
Actor Mushtaq Khan Kidnapped : मंगलवार को अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव निवासी जोगेशपुरी वेस्ट मुंबई की तहरीर पर शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसमें कहा गया कि, 15 अक्टूबर को मेरठ से राहुल सैनी ने मुश्ताक मौहम्मद खान से वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के संबंध में बात की। उक्त कार्यक्रम के लिए राहुल सैनी ने रकम का भुगतान किया और 20 नवंबर का मुबंई से दिल्ली के लिए एक फ्लाइट टिकट बुक कराया। 20 नवंबर को मुश्ताक खान को दिल्ली एयरपोर्ट से राहुल सैनी द्वारा बुक कराई गयी गाड़ी से रिसीव किया गया।
उक्त गाड़ी मेरठ लेकर आने वाली थी। कैब में ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी सवार था। उधर जैन शिकंजी के पास ड्राइवर ने गाड़ी रोक ली और दूसरी गाड़ी में बैठा लिया। हालांकि उक्त गाड़ी को भी पहली गाड़ी का ड्राइवर ही चला रहा था। गाड़ी के कुछ दूर चलने के बाद दो अन्य लोग भी सवार हो गए, जिसका मुश्ताक मौहम्मद खान ने विरोध किया। मगर आरोपियों ने आतंकित करते हुए अपहरण कर लिया और अज्ञात जगह पर ले गए। इसके बाद उनका मोबाइल लेकर एकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लिए।
Actor Mushtaq Khan Kidnapped : पुलिस सूत्रों के अनुसार मुश्ताक खान का अपहरण करने के बाद बिजनौर लाया गया। यहां पर उन्हें दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। किसी तरह छूटकर मुश्ताक 23 नवंबर को भाग गए। मोहल्ला चाहशीरी में मुश्ताक खान को रखा गया था, जिनसे दो लाख रुपए वसूले गए। पुलिस सूत्रों की मानें तो मुश्ताक खान को स्कॉर्पियो गाड़ी से लाया गया था। फिर इसी गाड़ी का इस्तेमाल मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण करने के लिए भी किया गया। पुलिस उक्त स्कॉर्पियो की तलाश में लगी है।
मुश्ताक खान को एक इवेंट में मुख्य अतिथि बनाने के बहाने दिल्ली बुलाया गया। वहां उन्हें एक गाड़ी में लाकर अपहरण कर लिया गया और बिजनौर में बंधक बना लिया गया।
अपहरण के बाद मुश्ताक खान से पैसे वसूले गए और उनका मोबाइल लेकर उनके बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए गए।
हां, मुश्ताक खान दो दिन बाद किसी तरह बंधन से मुक्त होकर 23 नवंबर को भागे और सुरक्षित अपने घर लौट आए थे।
यह गिरोह बिजनौर से था और इसने पहले मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का भी अपहरण किया था। पुलिस ने इन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने मुश्ताक खान के अपहरण का मामला दर्ज किया और आरोपी गिरोह के खिलाफ जांच शुरू की। स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाश की जा रही है, जो अपहरण में इस्तेमाल हुई थी।