Dhurandhar OTT Release Date: अब देखिए धुरंधर ओटीटी पर… जानिए कहां और कब रिलीज होगी यह ब्लॉकबस्टर फिल्म? खुले ओटीटी डील के सारे राज!
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब फैंस उत्सुक हैं कि यह ब्लॉकबस्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, ताकि वे घर बैठे इस फिल्म का आनंद ले सकें।
(Dhurandhar OTT Release Date/ Image Credit: filmyfoodie insta)
- धमाकेदार ओपनिंग: चार दिन में 126 करोड़ का कलेक्शन।
- नेटफ्लिक्स डील: ओटीटी राइट्स 130 करोड़ में बिकी।
- ओटीटी रिलीज: जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत।
Dhurandhar OTT Release Date: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। 5 दिसंबर को आदित्य धर की इस स्पाइ-एक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म को देखने का क्रेज इतना है कि सिनेमाघरों में टिकटें मिनटों में बिक रही हैं।
OTT रिलीज की खबरें
अब फैंस इंतजार कर रहे हैं कि ‘धुरंधर‘ कब और किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के ओटीटी राइट्स 130 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स को बेचे गए हैं। इसमें ‘धुरंधर-1’ के लिए 65 करोड़ और ‘धुरंधर-2’ के लिए 65 करोड़ की डील शामिल है।
ओटीटी रिलीज डेट
ओटीटी प्लेटफॉर्म के नियमों के मुताबिक, हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के 8 हफ्तों बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आती हैं। इसका मतलब है कि ‘धुरंधर‘ जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
फिल्म ने चार दिन में ही 126 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और बहुत जल्द 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की संभावना है। दर्शकों की उत्सुकता और सिनेमाघरों में भारी भीड़ ने इसे बॉक्स ऑफिस हिट बना दिया है।
सितारों की दमदार परफॉर्मेंस
रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन प्रमुख किरदारों में हैं। फिल्म में हीरो और विलेन दोनों की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। खासतौर पर अक्षय खन्ना का रहमान डकैत का किरदार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘धुरंधर-2’ की तैयारी
पहले पार्ट की जबरदस्त सफलता के बाद फिल्म का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे लेकर दर्शक पहले से ही उत्साहित हैं और सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Free Fire Max Today Redeem Code: फ्री फायर मैक्स के 11 दिसंबर 2025 कोड्स से पाएं प्रीमियम आइटम्स बिना पैसे खर्च किए!
- Silver Price 11 December 2025: एक ही झटके में चांदी 2000 रुपये महंगी, आज के भाव सुनते ही ग्राहकों के उड़े होश, क्या अब इसे तिजोरी में रखें या म्यूजियम में?
- Gold Price Today 11 December 2025: शादियों के सीजन में 74 हजार के करीब हुआ सोने का भाव, रेट सुनकर खरीदारों के चेहरे खिले! ज्वेलरी बनवाने लोगों की लगी भीड़!

Facebook



