Chhorii 2 Teaser Out: वो खौफ फिर से.. बेटी की तलाश में जी-जान लगाएगी नुसरत भरूचा, रोंगटे खड़े कर देगा ‘छोरी 2’ का टीजर

Chhorii 2 Teaser Out: वो खौफ फिर से.. बेटी की तलाश में जी-जान लगाएगी नुसरत भरूचा, रोंगटे खड़े कर देगा 'छोरी 2' का टीजर

Chhorii 2 Teaser Out: वो खौफ फिर से.. बेटी की तलाश में जी-जान लगाएगी नुसरत भरूचा, रोंगटे खड़े कर देगा ‘छोरी 2’ का टीजर

Chhorii 2 Teaser Out | Photo Credit: Prime Video India

Modified Date: March 25, 2025 / 05:03 pm IST
Published Date: March 25, 2025 5:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 'छोरी 2' का टीज़र रिलीज़
  • मुख्य भूमिका निभाएंगे नुसरत भरूचा और सोहा अली खान
  • 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म

Chhorii 2 Teaser Out: 2021 में रिलीज हुई विशाल फुरिया की हॉरर फिल्म ‘छोरी’ के दूसरा पार्ट का टीजर सामने आया है। इस सीक्वल का टीजर हाल ही में जारी किया गया, जिसमें नुसरत भरूचा के साथ सोहा अली खान भी मुख्य भूमिका में दिखीं। बता दें कि, साल 2021 में ‘छोरी’ के पहले पार्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म की कहानी से लेकर इसकी कास्टिंग अपने आप में हटके थी। लोगों को इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था। वहीं, अब मेकर्स ने टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है। आइए जानते हैं फिल्म की कहानी और रिलीज डेट के बारे में..

Read More: Kesari Chapter 2 Teaser Out: गोलियों की गड़गड़ाहट और मासूमों की चिखती-चिल्लाती आवाजें.. रोंगटे खड़े करने वाली कहानी ला रहे अक्षय कुमार

Chhorii 2 Teaser Out

टीजर की शुरुआत एक बच्ची से होती है, जिसमें वो अपनी मां को खोजते हुए एक कुएं के पास पहुंचती है, और फिर अगले ही पल वो एक खतरनाक साए की गिरफ्त में आ जाती है। इसके बाद साक्षी (नुसरत भरूचा) के जंग की शुरुआत होती है और वह खतरनाक साए की गिरफ्त से अपनी बेटी को बचाने के लिए जी-जान लगाती नजर आती हैं। छोरी 2 के टीजर में सोहा अली खान का खौफनाक लुक भी देखने मिला है, जिसके बाद फैंस और भी ज्यादा एक्साइडेट हो गए हैं। 1 मिनट 28 सेकंड के इस टीजर को देखकर साफ पता चल रहा है कि इस बार ये फिल्म पहले पार्ट से भी ज्यादा खौफ पैदा करने वाली है।

 ⁠

Read More: Videshi Madam Video Viral: चार लाइन की हिन्दी पढ़ने में निकली विदेशी मैडम की हवा, वीडियो देख खूब मजे ले रहे यूजर्स 

कब और कहां रिलीज होगी Chhorii 2

25 मार्च को प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल पर फिल्म ‘छोरी 2’ का टीज़र रिलीज किया गया, जिसकी जानकारी प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा- एक बार फिर, वो खेत, वो खतरा, वो खौफ… ‘छोरी 2’ 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर आ रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में