नई दिल्ली March 31। actress threatened Salman Khan: सोमी अली ने सलमान खान को बॉलीवुड का हार्वी वीन्सटीन कहा है। जी हां अभिनेता सलमान खान एक बार फिर से चर्चा में हैं। उनकी कोई नई फिल्म नहीं आ रही है लेकिन उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड पाकिस्तानी अभिनेत्री सोमी अली ने उन्हें धमकी दी है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
actress threatened Salman Khan: सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम में एक फोटो पोस्ट कर सोमी अली ने सलमान पर अप्रत्यक्ष तौर पर आरोप भी लगाए हैं। सोमी ने बिना कोई नाम लिए एक फोटो पोस्ट करते हुए सलमान खान को बॉलीवुड का हार्वी वीन्सटीन कहा है।
सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम में अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘मैनें प्यार किया‘ फिल्म के एक सीन का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा कि- “बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन, एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफाश होगा।” बता दें कि हार्वी वीन्सटीन हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर हैं। लेकिन हार्वी पर 80 से ज्यादा अभिनेत्रियों और महिलाओं ने रेप करने, मारपीट और धमकाने के आरोप लगाए थे।
सोमी अली यहीं नहीं रुकी बल्कि यह भी लिखा कि, तुमने जितनी भी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है, वह सब सामने आएंगी और सच बताएंगी। जैसे कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया था।’
दरअसल, एक समय जब सोमी और सलमान खान रिश्ते में थे तब सलमान की नजदीकियां ऐश्वर्या के साथ बढ़ गईं थी। क्योंकि सलमान उस वक्त फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” की शूटिंग कर रहे थे। फिर बाद में ऐश्वर्या ने भी सलमान पर मारपीट करने और फोन पर धमकी देने के आरोप लगाए थे। सोमी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान मेरे पहले बॉयफ्रेंड थे लेकिन ऐश्वर्या की वजह से उनका रिश्ता टूट गया था।
read more: महंगाई की मार! रोजमर्रा की जरूरतें पूरा करने सेक्स वर्कर का काम, इस देश में महिलाओं-पुरुषों की मजबूरी
पाकिस्तानी मूल की सोमी अली अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती थी। अभिनेत्री सोमी अली ने बताया था कि वह केवल सलमान के लिए इंडिया आई थी और फिल्मों में काम किया था। ताकि बाद में वह सलमान से शादी कर सके लेकिन करीब 8 सालों बाद उनका रिश्ता टूट गया था। साल 1991 से 1997 के बीच सोमी अली ने 10 से अधिक फिल्मों और विज्ञापनों में काम किया था। फ़िलहाल सोमी अली विदेश में एक एनजीओ चला रहीं हैं।