Oonchi Oonchi Waadi Song : OMG 2 का पहला गाना ‘ऊंची ऊंची वादी’ गाना रिलीज, भोले की भक्ति में लीन दिखे पंकत्र त्रिपाठी
Oonchi Oonchi Waadi Song : अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म 'OMG 2 ' का पहला गाना 'ऊंची ऊंची वादी' गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में अक्षय कुमार
Oonchi Oonchi Waadi Song
मुंबई : Oonchi Oonchi Waadi Song : अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म ‘OMG 2 ‘ का पहला गाना ‘ऊंची ऊंची वादी’ गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में अक्षय कुमार भगवान भोलेनाथ के लुक में नजर आए तो वहीं पंकत्र त्रिपाठी भगवान शंकर की भक्ति में लीन दिखे। इस चंद मिनट के गाने से सावन के महीने में ऐसा समां बांध दिया है कि हर कोई इस गाने को खूब पसंद कर रहा है। ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया।
OMG 2 का पहला गाना रिलीज
Oonchi Oonchi Waadi Song : ‘ऊंची ऊंची वादी’ ‘OMG 2 ‘ फिल्म का पहला गाना है। इस गाने का टीजर 17 जुलाई को रिलीज हुआ था जिसके बाद से फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही अक्षय ने इस गाने के रिलीज होने की आधिकारिक जानकारी भी इंस्टा स्टोरी पर दी थी।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : TS सिंहदेव के बंगले में बड़ा बदलाव, जानें किस चीज में हुआ फेरबदल
OMG 2 के लिए अक्षय कुमार ने ली इतनी फीस
Oonchi Oonchi Waadi Song : ‘OMG 2’ फिल्म लगातार किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में है। पहले इस फिल्म के पोस्टर ने लोगों को दिल जीता तो वहीं टीजर के कुछ सीन्स पर बवाल मचा। वहीं अब इस फिल्म में अक्षय कुमार की फीस भी सुर्खियां बटोर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए करीबन 35 करोड़ रुपये लिए हैं। जबकि पंकज त्रिपाठी ने 5 करोड़ और यामी गौतम ने करीबन 2 से 3 करोड़ लिए हैं।
11 अगस्त को रिलीज होगी OMG 2
Oonchi Oonchi Waadi Song : ‘OMG 2’ फिल्म वैसे तो 11 अगस्त को रिलीज होनी है। लेकिन टीजर पर आपत्ति के बाद सेंसर बोल्ड ने इसे रिव्यू के लिए भेजा है और तब तक के लिए रोक लगा दी है। ऐसे में अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है कि फिल्म 11 को रिलीज होगी या नहीं। फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है।

Facebook



