CG News: घर से निकलने से पहले सावधान..! छत्तीसगढ़ के इस मार्ग पर भारी बारिश के चलते आवागमन बंद

Traffic closed on the route from Dornapal to Jagargunda छत्तीसगढ़ के इस मार्ग पर भारी बारिश के चलते आवागमन बंद

CG News: घर से निकलने से पहले सावधान..! छत्तीसगढ़ के इस मार्ग पर भारी बारिश के चलते आवागमन बंद

Traffic closed on the route from Dornapal to Jagargunda

Modified Date: July 18, 2023 / 12:39 pm IST
Published Date: July 18, 2023 12:35 pm IST

सुकमा। दक्षिण बस्तर में बीते 24 घंटो से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सुकमा जिले में लगातार बारिश से कई नदी नाले उफान पर हैं। दोरनापाल से जगरगुंडा जाने वाले मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है।

READ MORE: विधायक की गुंडई.. नगरपरिषद अध्यक्ष के भाई को मारने के लिए गनमैन से बंदूक छीनने का किया प्रयास, वीडियो वायरल 

दरअसल, मुकरम नाले के उफान में होने की वजह से पानी पुल के उपर आ गया है, जिसकी वजह से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। जगरगुंडा से जगदलपुर जाने वाली यात्री बस समेत दर्जनों वाहन बीच रास्ते में ही फंसे हुए हैं। वहीं, लगातार बारिश के मद्देनज़र सुकमा जिला प्रशासन ने लोगों से उफनते नाले को पार ना करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सुकमा कलेक्टर हरिस एस. ने निचले इलाक़ों में नज़र रखने अधिकारियों को निर्देश दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते 24 घंटे से लगातार जिलेभर में बारिश जारी है।  IBC24 से विष्णु प्रताप सिंह की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 ⁠


लेखक के बारे में