Animal Movie Viral Hot Scene : पंकज राठी ने रिक्रिएट किया ‘एनिमल’ फिल्म का हॉट सीन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Animal Movie Viral Hot Scene : पंकज रणबीर कपूर के किरदार की नकल करते हुए 'भाभी 2' के साथ बिस्तर पर लेटे हुए,
Animal Movie Viral Hot Scene
मुंबई : Animal Movie Viral Hot Scene : इंस्टाग्राम पर धमाकेदार रील्स बनाने के लिए मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन पंकज राठी अपने नए वीडियो के चलते सुरक्षियों में आ गए हैं। पंकज राठी को धरमबीर हरियाणा के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में पंकज ने अपनी ‘एनिमल’ वाली मूड में आकर सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ के एक सीन को कॉमिक अंदाज़ में रीक्रिएट कर दिया है।
पंकज ने की रणबीर कपूर की नक़ल
Animal Movie Viral Hot Scene : इस सीन में पंकज ने रणबीर कपूर के किरदार की नकल करते हुए ‘भाभी 2’ के साथ बिस्तर पर लेटे हुए, “दादाजी वो पूछ उनको कितना टाइम लगता था” वाला डायलॉग बोलते हुए, सबको हंसाने में कामयाब हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यूजर्स पंकज के इस अनोखे तरीके से ‘एनिमल’ के सीन को रीक्रिएट करने पर खूब हंस रहे हैं।
View this post on Instagram
पंकज की कॉमेडी का अंदाज़ हमेशा से ही लोगों को खूब पसंद आता है। उनकी कॉमेडी में हल्के-फुल्के चुटकुले से लेकर फिल्मों के सीन की मजाकिया नकल तक, सब कुछ शामिल होता है।

Facebook



