स्टेज पर डांसिंग मूव के बीच फट गई मशहूर सिंगर की पैंट.. टेप चिपकाकर दीं परफॉर्मेंस

स्टेज पर डांस करते बीच से फट गई मशहूर सिंगर की पैंट.. फिर किया ये जुगाड़

स्टेज पर डांसिंग मूव के बीच फट गई मशहूर सिंगर की पैंट.. टेप चिपकाकर दीं परफॉर्मेंस
Modified Date: December 4, 2022 / 08:48 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:48 am IST

न्यूयॉर्क। हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी अमेर‍िकन आइडल शो में परफॉर्मेंस दे रही थीं। शुरूआत में सब कुछ सही रहा। सिंगर न केवल नाचते-गाते हुए समा बांधा बल्कि वहां मौजूद लोगों ने भी इस पल का खूब लुत्फ उठाया। हालांकि, इसी बीच जब अपने गाने पर डांस करते हुए कैटी पेरी नीचे झुकीं, तो भरी महफिल में वह एक बड़े ऊप्स मोमेंट का श‍िकार हो गईं।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

परफॉर्मेंस के बीच कैटी की पैंट पीछे से फट गई, जिसके बाद वहां बैठी ऑडियंस टकटकी लगाकर उन्हें आंखें फाड़कर बस देखती रही। हालांकि, सबसे मजेदार बाद यह है कि इस हादसे के बाद भी इस बाला ने अपना कॉन्फिडेंस लूज नहीं होने दिया था। वह न केवल लगातार परफॉर्मेंस देती रहीं बल्कि जिस तरह उन्होंने खुद को स्टेज पर बनाए रखा, वह हर किसी का दिल ले गया।

 ⁠

पढ़ें- Petrol Diesel Price: महंगाई की मार.. 9वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.. SMS से जानें आपके शहर में कितना हुआ महंगा 

इस बोल्ड लुकिंग टॉप के साथ कैटी ने रेड कलर की ड्रमैटिक पैंट्स कैरी की थीं, जोकि पूरी तरह फॉ लेदर से बनी थी। आपको बता दें कि लेदर से बने हुए क्लोद्स इन दिनों काफी पॉपुलर है। ऐसा इसलिए क्योंकि लेदर फैब्रिक पहनन में बहुत ज़्यादा सेक्सी-ग्लैमरस और क्लासी लगता है। एक तो इन्हें स्टाइल करने के लिए बहुत ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं होती है, वहीं इसमें आपकी लेग्स को भी अच्छा ग्रेस मिल जाता है।

पढ़ें- थार सवार ने कार डिवाइडर पर चढ़ाकर युवक को रौंदा.. सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो

कैटी के ओवरऑल लुक में भी यही टच देखा जा सकता था। उन्होंने सिर से लेकर पैर तक अपनी बॉडी को कॉम्पलिमेंट करते हुए कपड़े पहने थे। एक तरह जहां टॉप अट्रैक्टिव कलर-पैटर्न के साथ था, तो वहीं बॉटम में की गई क्रिस-क्रॉस डिटेलिंग इसे खास बना रही थी।

पढ़ें- भारत में चौथी लहर आना तय? इस देश के कई शहरों में लॉकडाउन.. कब पिक में रहेगा कोरोना जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KATY PERRY (@katyperry)


लेखक के बारे में