साल के अंत में शाहरुख खान करेंगे धमाका, इस दिन आएगा ‘पठान’ का टीजर
साल के अंत में शाहरुख खान करेंगे धमाका, इस दिन आएगा 'पठान' का टीजर : 'Pathaan' teaser to be out on Shah Rukh Khan's birthday? Fans speculate
मुंबई । शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में है। ‘पठान’ को काफी ग्रैंड तरीके से बनाया जा रहा है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान 5 साल बाद सिने पर्दे पर बतौर लीड वापसी करेंगे। उनकी लास्ट रिलीज फिल्म जीरो थी जो बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह फ्लॉप रही। इस फिल्म की असफलता ने किंग खान को काफी निराश किया। जिसके बाद उन्होंने लंबा ब्रेक ले लिया।
यह भी पढ़े : सुर्खियों में आई ‘शहनाज गिल’, किया कुछ ऐसा, फैंस बोले – बस अब और नहीं…
साल 2023 में किंग खान 3 फिल्मों में दिखाई देने वाली है। शाहरुख की साल 2023 में पहली रिलीज पठान होगी। जो बड़े पर्दे पर 25 जनवरी दस्तक देगी। फिल्म की कास्टिंग काफी तगड़ी है। किंग खान के आपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगे। वहीं जॉन अब्राहम इस फिल्म में निगेटि रोल में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़े : Video of Monalisa : मोनालिसा ने शॉर्ट पैंट में किया कांड, इंटरनेट पर आग लगा रहा वीडियो, बेकाबू हुए फैंस
‘पठान’ से एक बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि किंग खान के बर्थेडे के मौके पर ‘पठान’ का धांसू टीजर लॉन्च किया जाएगा। बर्थडे ( 2 नवंबर ) पर शाहरुख इस बार फैंस को तगड़ा रिटर्न गिफ्ट देने वाले है। जिसका इंतजार फैंस काफी टाइम से कर रहे है।

Facebook



