‘पठान’ ने बचाई बॉलीवुड की लाज, सेल्फी और ‘शहजादा’ फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस में ‘भोला’ का बुरा हाल…

'पठान' ने बचाई बॉलीवुड की लाज, सेल्फी और 'शहजादा' : 'Pathan' saved Bollywood's shame, Selfie and 'Shehzada' flopped, 'Bhola' in bad condition at box office...

‘पठान’ ने बचाई बॉलीवुड की लाज, सेल्फी और ‘शहजादा’ फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस में ‘भोला’ का बुरा हाल…
Modified Date: April 20, 2023 / 12:08 pm IST
Published Date: April 20, 2023 12:08 pm IST

मुंबई । साल 2023 की पहली तिमाही खत्म हो गई है। बॉलीवुड कि ओर 7 से ज्यादा फिल्म रिलीज कर दी गई है। जिनमें से कुछ फिल्में चली तो कुछ नहीं चली। साल की शुरुआत में बॉलीवुड कि ओर से कुत्ते फिल्म रिलीज की गई। कुत्ते एक डार्क एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई। कुत्ते के बाद पठान फिल्म रिलीज हुई। कुत्ते फिल्म से खराब शुरुआत करने के बाद किंग खान ने बॉलीवुड कि वापसी कराई और पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। पठान साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़े : नीति आयोग से प्रोजेक्ट पाने वाली पहली यूनिवर्सिटी बनी RDVV, मिला ढाई करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट, अब छात्र-छात्राएं कर सकेंगे अपने स्टार्टअप प्रोडक्ट को लॉन्च 

पठान की सफलता के बाद ऐसा लग रहा था कि हिंदी फिल्मों की वापसी हो चुकी है लेकिन शहजादा ने ट्रेंड पंडितो कि उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शहजादा के बाद अक्षय कुमार की सेल्फी रिलीज हुई। इस फिल्म के प्रचार प्रसार में अक्की ने अपनी ताकत लगा दी। शहजादा कि तरह सेल्फी भी फ्लॉप हो गई।

 ⁠

यह भी पढ़े :  ‘OYO Rooms में जाकर क्या काम करती हैं लड़कियां? महिला आयोग की अध्यक्ष ने कर दिया खुलासा

इन दोनों फिल्मों के बाद रणबीर कपूर की तू झूट्ठी मैं मक्कार रिलीज हुई। जो बॉक्स ऑफिस में हिट हुई। रणबीर कपूर की इस फिल्म के बाद अजय की भोला रिलीज हुई। भोला भयंकर हाइप के साथ रिलीज हुई लेकिन हिट का टैग नहीं ले पाई।

यह भी पढ़े :  India News Today 20 April Live Update : सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दिया बड़ा झटका, मानहानि केस में नहीं मिली राहत 


लेखक के बारे में