Pawandeep Rajan Video/ Image Credit: @pawandeeprajan
Pawandeep Rajan Video: नई दिल्ली। ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन 5 मई को देर रात एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। हालांकि, अब धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार आ रहा है। हॉस्पिटल में उनसे मिलने परिवार के लोग और दोस्त पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है। इस वीडियो में पवनदीप को आप सुरीली आवाज में गाते देख सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में वो हॉस्पिटल की बेड पर नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक मेल नर्स खड़े हैं। पवनदीप के हाथ में मूवमेंट मशीन लगी हुई है। वीडियो में पवनदीप, स्वरकोकिला रहीं लता मंगेशकर का फेमस गाना ‘मेरा साया साथ होगा’ गा रहे हैं। ऐसी हालत में पवनदीप को गाता देख फैंस इमोशनल हो गए। वीडियो को शेयर करते हुए पवनदीप राजन ने कैप्शन में हाथ जोड़ने वाले और हार्ट इमोजी शेयर किया है। वहीं, कमेंट सेक्शन मेंउनकी सलामती की दुआ भी मांगी।
अब कैसी है पवनदीप की हालत
पवनदीप राजन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि, तीन दिन पहले ही उन्हें ICU से नॉर्मल रूम में शिफ्ट कर दिया गया था। पहले वो उठ नहीं पा रहे थे, लेकिन अब वो जल्दी रिकवर कर रहे हैं। उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है, लेकिन वो अगले 6 हफ्तों तक चल नहीं पाएंगे। वहीं, अगले 7 से 8 दिनों में उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।