Payal Gaming Leak Private Viral Video: पायल गेमिंग के ‘प्राइवेट वीडियो’ पर बड़ा खुलासा.. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो, अब सच्चाई जानकर रह जायेंगे हैरान
viral videos 19 minutes video: इन्फ्लुएंसर पायल ने एक पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि ऑनलाइन शेयर हो रहे वीडियो का उससे कोई संबंध नहीं है। पिछले कुछ दिनों को तकलीफ भरा बताते हुए, इन्फ्लुएंसर ने कहा कि उनके नाम और छवि को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शेयर किये जा रहे कंटेंट से गलत तरीके से जोड़ा जा रहा है।
Leak Private Viral Video || IMAGE- payal gaming instagram
- पायल गेमिंग का वायरल वीडियो डीपफेक साबित
- महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने दर्ज किया केस
- वीडियो शेयर करने पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई
Payal Gaming Leak Private Viral Video: मुंबई: पिछले कुछ दिनों से गेमिंग एक्सपर्ट और पायरल गेमिंग उर्फ़ पायल धरे का एक कथित प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर अब महाराष्ट्र की पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने कहा है कि पायल धरे से जुड़े दावों के साथ ऑनलाइन वायरल हो रहा वीडियो डीपफेक है। इस वीडियो में किसी तरह की सच्चाई नहीं है।
दर्ज किया गया पुलिस में मामला
महाराष्ट्र राज्य के साइबर विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा जारी एक लेटर के मुताबिक, वीडियो का है टेक्नीकल डिवाइसेस से एनालाइज किया गया और पाया गया कि इसमें छेड़छाड़ और बदलाव किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि 19 दिसंबर, 2025 की तारीख वाले एनालिसिस और जांच से पुष्टि होती है कि यह क्लिप एआई से डीपफेक के तौर पर तैयार किया गया है। इसके साथ ही पायल धरे द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने एक आपराधिक मामला दर्ज किया।
एआई का डीपफेक वीडियो
Payal Gaming Leak Private Viral Video: पुलिस के लेटर में कहा गया है कि, “महाराष्ट्र राज्य साइबर विभाग के पास उपलब्ध तकनीक का उपयोग करके वीडियो का विश्लेषण किया गया। यह प्रमाणित किया जाता है कि उपरोक्त वीडियो के साथ छेड़छाड़ और संशोधन किया गया है। विश्लेषण से पुष्टि होती है कि यह वीडियो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक का उपयोग करके बनाया गया एक डीपफेक है,”
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में पायल ने पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने जनता और मीडिया से वीडियो को साझा करने या उसके बारे में अटकलें लगाने से बचने की अपील की और कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
आईटी एक्ट के तहत हो सकती है कार्रवाई
Payal Gaming Leak Private Viral Video: बता दें कि, आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत, अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री को ऑनलाइन शेयर करना एक दंडनीय अपराध है। इस अपराध में पहली बार दोषी पाए जाने पर तीन साल तक की कैद और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। जबकि बार-बार अपराध करने पर और भी कड़ी सजा का प्रावधान है।
वायरल वीडियो क्या है?
यह विवाद पिछले सप्ताह तब शुरू हुआ जब एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैलने लगा। कई यूजर्स ने बिना सच्ची के वीडियो में दिख रही महिला को पायल गेमिंग का वीडियो होने का दावा किया। वीडियो सामने आने के तुरंत बाद, पायल के कई फॉलोअर्स ने इस पर सवाल उठाये और आरोप लगाया कि फुटेज एआई द्वारा जनरेट किया गया या मॉर्फ किया गया है।
Payal Gaming Leak Private Viral Video: वीडियो को शेयर नहीं करने की अपील के बावजूद यह लगातार वायरल होता रहा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि वीडियो को शेयर करने या गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करने पर साइबर और अश्लीलता कानूनों के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
दूसरी तरफ इन्फ्लुएंसर पायल ने एक पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि ऑनलाइन शेयर हो रहे वीडियो का उससे कोई संबंध नहीं है। पिछले कुछ दिनों को तकलीफ भरा बताते हुए, इन्फ्लुएंसर ने कहा कि उनके नाम और छवि को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शेयर किये जा रहे कंटेंट से गलत तरीके से जोड़ा जा रहा है।
View this post on Instagram

Facebook



