Payal gaming viral video boyfriend: प्राइवेट वीडियो लीक के बाद अब पायल गेमिंग के बॉयफ्रेंड की चर्चा.. क्या इसी के साथ वायरल हुआ है Video?.. जानें पूरे स्कैंडल का सच

Payal gaming viral video boyfriend: गेमिंग के अलावा, वह भारत के शीर्ष ईस्पोर्ट्स संगठनों में से एक, S8UL ईस्पोर्ट्स से भी जुड़ी हुई हैं, जहां उन्होंने सर्वश्रेष्ठ महिला गेमर, वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला स्ट्रीमर और वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गेमिंग क्रिएटर जैसे कई पुरस्कार अर्जित किए हैं।

Payal gaming viral video boyfriend: प्राइवेट वीडियो लीक के बाद अब पायल गेमिंग के बॉयफ्रेंड की चर्चा.. क्या इसी के साथ वायरल हुआ है Video?.. जानें पूरे स्कैंडल का सच

Payal gaming private viral video link || IMAGE- Social Media File

Modified Date: December 18, 2025 / 10:43 am IST
Published Date: December 18, 2025 10:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • पायल गेमिंग का कथित वीडियो वायरल
  • बॉयफ्रेंड को लेकर सोशल मीडिया चर्चा
  • यूट्यूब-इंस्टा पर जबरदस्त लोकप्रियता

Payal gaming viral video boyfriend: मुंबई: मशहूर यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर पायल धारे एक विवाद के चलते सुर्खियों में हैं। जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं है, उन्हें बता दें कि पायल गेमिंग का कथित प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Payal Gaming Viral Video: सोशल मीडिया पर वीडियो लीक होने का दावा

दुबई से जुड़े एक कथित एमएमएस वीडियो के वायरल होने के बाद पायल गेमिंग ऑनलाइन सुर्खियों में छाई हुई हैं। विवाद तब शुरू हुआ जब एक अपुष्ट निजी वीडियो ऑनलाइन सामने आया, जिसमें कथित तौर पर पायल गेमिंग को दुबई यात्रा पर दिखाया गया है। यह वीडियो तेजी से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। एमएमएस वीडियो के वायरल होने के बाद, लोगों की जिज्ञासा पायल गेमिंग के निजी मामलों की ओर भी बढ़ गई और उनके कथित बॉयफ्रेंड के नाम को लेकर गूगल पर काफी सवाल उठने लगे।

Payal Gaming Boyfriend: इंस्टा पर पायल के 975k फॉलोअर्स

Payal gaming viral video boyfriend: अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पायल के अपने गेमर साथी पर्व सिंह (जिन्हें रेगाल्टोस के नाम से भी जाना जाता है) के साथ डेटिंग करने की अफवाहें हैं। 25 वर्षीय पर्व एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 975k फॉलोअर्स हैं। दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं। हालांकि, पायल और पर्व दोनों ने ही इन दावों की पुष्टि नहीं की है।

 ⁠

Payal Dhare Controversy: छत्तीसगढ़ की रहने वाली है पायल

छत्तीसगढ़ की रहने वाली पायल धारे ऑनलाइन गेमिंग क्रिएटर्स के समुदाय में अग्रणी हस्तियों में से एक हैं। उन्होंने 2019 में PUBG और BGMI से गेमिंग की शुरुआत की थी। पिछले कुछ वर्षों में, पायल ने विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर दस लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स के साथ एक बड़ा फैनबेस बनाया है।

गेमिंग के अलावा, वह भारत के शीर्ष ईस्पोर्ट्स संगठनों में से एक, S8UL ईस्पोर्ट्स से भी जुड़ी हुई हैं, जहां उन्होंने सर्वश्रेष्ठ महिला गेमर, वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला स्ट्रीमर और वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गेमिंग क्रिएटर जैसे कई पुरस्कार अर्जित किए हैं।

Payal Gaming Insta and You tube Followers: यूट्यूब में 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स

Payal gaming viral video boyfriend: उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली। महज दो साल में ही उनके यूट्यूब पर दस लाख से अधिक फॉलोअर्स हो गए। इसके अलावा, वह 30 लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर पाने वाली पहली भारतीय महिला गेमर बनीं।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown