Bigg Boss OTT 3 Payal Malik: थप्पड़ कांड के बाद बिग बॉस के घर में फिर होगी पायल भाभी की एंट्री! वायरल वीडियो ने दिया हिंट
Bigg Boss OTT 3 Payal Malik: थप्पड़ कांड के बाद बिग बॉस के घर में फिर होगी पायल भाभी की एंट्री! वायरल वीडियो ने दिया हिंट
Bigg Boss OTT 3 Payal Malik
Bigg Boss OTT 3 Payal Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 बीते कई दिनों से विवादों में है। शो में इन दिनों अरमान मलिक और विशाल पांडे का झगड़ा सबसे हाईलाइटिंग प्वाइंट है। वहीं इस मामले पर कोई एक्शन न लिए जाने से फैंस नाराज नजर आए। तो वहीं, अब अरमान मलिक की पत्नी पायल की दोबारा एंट्री होने की बात सामने आ रही है। बता दें कि कम वोट मिलने के कारण पायल दूसरे हफ्ते ही इस शो से एलिमिनेट हो गई थीं, लेकिन इसके बाद भी वो लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।
Read more: Nikki Tamboli Sexy Video: बिग बॉस की इस हसीना ने ब्लैक ट्यूब टॉप पहन फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, हॉटनेस देख आहें भरने लगे फैंस
वीकेंड का वार में हुआ था घमासान
बीते वीकेंड का वार में स्टेज पर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने विशाल पांडे को कृतिका पर कॉमेंट करने को लेकर सवाल उठाए। पायल के इस सवाल पर बिग ब़स के घर में घमासान मच गया। पायल के एक्शन पर अरमान ने नेशनल टीवी पर विशाल को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद शो का टीआरपी बढ़ाने का क्रेडिट पायल को दिया जा रहा है। वहीं, खबर ये भी है कि मेकर्स उन्हें घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री दे रहे हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Read more: Palak Tiwari Traditional Look: हैवी लहंगा और डीपनेक ब्लाउज में पलक तिवारी ने ढाया कहर
पायल मलिक का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में पायल खुद बता रही हैं कि वो वापस बिग बॉस जा रही हैं। इसमें उनके साथ में खड़ी महिला कह रही हैं, कि ‘दोबारा जा रही है बिग बॉस में और ऐसा पहली बार हुआ है।’ इसके साथ ही उस महिला ने सपोर्ट देने और अरमान मलिक की फैमिली को वोट देने की भी अपील की। इसके बाद दोनों खुशी से झूमने लगती हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ फैंस खुश दिखें तो कुछ लोगों का कहना है कि उसे (Payal Malik) शो में दोबारा क्यों बुला रहे हैं? एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा, कि ‘वो अरमान और कृतिका झेले नहीं जा रहे हैं, इसको किसे देखना है? वाइल्ड कार्ड की उम्मीद देकर इसे भेज रहे हैं क्या? ये जाकर वही विशाल पांडे का टॉपिक खींचेगी।’
Ugh, what why? Wo Arman aur Kritika tolerate ho nahi rahe the, isko kise dekhna hai? #BiggBossOTT3
Wildcard ki hopes deke isse bhej rahe hai kya? Yeh jaake wahi #VishalPandey ka topic stretch karegi.#Naezy #LuvKataria #ElvishYadav #SaiKetanRao #SanaMakbul pic.twitter.com/0cy6nhEneM
— Blake (@blake_whothis) July 9, 2024

Facebook



