Saif Ali Khan Attacked News LIVE: चोरी के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था आरोपी, 5-6 महीने पहले आया था मुंबई, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे
Saif Ali Khan Attacked News LIVE: चोरी के इरादे से एक्टर के घर में घुसा था आरोपी, 5-6 महीने पहले आया था मुंबई, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे
Saif Ali Khan Attacked News LIVE | IBC24
मुंबई: Saif Ali Khan Attacked News LIVE बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को आखिरकार मुंबई पुलिस 72 घंटे में पकड़ ली है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद आलियान उर्फ विजय दास को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के करीब बने लेबर कैंप के पास की झाड़ियों से पकड़ा है। अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
Saif Ali Khan Attacked News LIVE पुलिस ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि आरोपी चोरी के इरादे से एक्टर के घर घुसा था। आरोपी बंग्लादेशी होने का शक है। पुलिस ने बताया कि हम थोड़ी देर में उसका मेडिकल कराएंगे और उसके बाद कोर्ट में पेश करेंगे। आरोपी के पास भारत को कोई दस्तावेज नहीं है। इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि 5-6 महीने पहले मुंबई आया था और एक हाउस कीपिंग एजेंसी में काम करता था। आरोपी की उम्र 30 साल है।
16 जनवरी की रात को हुआ था हमला
16 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ अली खान के घर में एक अनजान व्यक्ति घुस गया था, जिसे सैफ के घर की महिला स्टाफ ने देखा और शोर मचाया। आवाज सुनकर सैफ अली खान आए तो उस व्यक्ति से हाथापाई हुई, जिसके बाद उसने एक्टर को चाकू मार दिया। हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए, जिसकी वजह से वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे। चाकू का एक हिस्सा एक्टर की रीढ़ के पास भी फंस गया था। मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान को भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई।

Facebook



