तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘पोन्नियन सेल्वन’ वन, रोबोट 2 को पछाड़ा..
तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'पोन्नियन सेल्वन' वन, रोबोट 2 को पछाड़ा : 'Ponniyan Selvan' One became the highest grossing film of Tamil cinema
मुंबई । मणि रत्नम की पोन्नियन सेल्वन वन बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है। फिल्म को देश के साथ साथ विदेशों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला की माने तो फिल्म ने अपने पहले दिन 80 करोड़, दूसरे दिन 70 करोड़ और तीसरे दिन 80 से 83 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ पोन्नियन सेल्वन वन ने अपने शुरुआती तीन दिनों में 230 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़े : 3 October live update : इंडियन एयर फोर्स को मिलेगी नई ताकत, शामिल होने जा रहे स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर
इस लिहाज से पोन्नियन सेल्वन वन ने रोबोट 2.0 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2.0 ने अपने शुरुआती तीन दिनों में 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था जबकि पोन्नियन सेल्वन वन ने अपने शुरुआती तीन दिनों मं 230 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। इसी के साथ ये पोन्नियन सेल्वन वन वीकेंड में तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।
यह भी पढ़े : यूनिक करने के चक्कर में बुरे फंसे प्रभास, आदिपुरुष का टीजर देख फैंस हुए नाराज…
फिल्म में चियान विक्रम, कार्थी शिवकुमार, जयम रवि, ऐश्वर्या राय, प्रकाश राज, तृषा कृष्णन, आऱ सरथ कुमार जैसे स्टार्स महत्वपूर्ण भूमिका में है। विक्रम ने फिल्म में आदित्य करिकलन , जयम रवि ने अरुण मोली , ऐश्वर्या राय ने नंदिनी, आर सरथ कुमार ने पर्वतेश्वर और प्रकाश राज ने सुंदर चोल का किरदार निभाया है।

Facebook



