वैक्सीन को भयावह बताने वाली अभिनेत्री आई कोरोना की चपेट में, मंगेतर की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Pooja Bedi infected with Corona, fiance's report also came positive

Modified Date: December 3, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: December 3, 2022 8:00 pm IST

Pooja Bedi infected with Corona

मुंबईः अभिनेत्री पूजा बेदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और उनका कहना है कि वह सभी एहतियाती कदम उठा रही हैं।

बेदी ने रविवार शाम इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए जानकारी दी कि उनके मंगेतर एवं उद्योगपति मानेक कॉन्ट्रैक्टर और उनके घरेलू सहायक भी संक्रमित पाए गए हैं। बेदी ने कोविड-19 रोधी टीके ना लगाने को लेकर कई बार मुखरता से अपने विचार रखेंगे।

 ⁠

read more : रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत 

बेदी ने कहा, ‘‘ मैं आखिरकार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई। मैंने खुद ही टीका ना लगवाने का निर्णय किया, ताकि मेरी अपनी प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता, वैकल्पिक उपचार और स्वास्थ्य उपायों से मैं ठीक हो पाऊं। आप वह करें जो आपके लिए ठीक हैं। सतर्क रहें। घबराए नहीं। हम तंदरुस्त होने पर ध्यान दे रहे हैं। उम्मीद है कि कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे। यह मेरे लिए आराम करने का सबसे सही तरीका है। मैं कई महीनों से काफी काम कर रही थी और यह आराम करने तथा धैर्य रखने के लिए, भगवान का मुझे एक इशारा है।’’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by POOJA BEDI (@poojabediofficial)


read more : एसपी ने की जवान की जमकर पिटाई, गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती

पूजा बेदी ने अगस्त में, टीकाकरण को ‘‘अतार्किक और भयावह’’ करार दिया था। देश में वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल में, गोवा में ‘स्पीडबोट’ की सवारी का आनंद लेते हुए एक वीडियो साझा करने को लेकर भी अभिनेत्री की काफी आलोचना की गई थी।

read more : 7th Pay commission : दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है DA का तोहफा, वित्त विभाग ने भेजा प्रस्ताव 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।