Popularity of PM Modi: पीएम मोदी ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, इस मामले में Youtube पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को छोड़ा पीछे
Popularity of PM Modi: पीएम मोदी ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, इस मामले में Youtube पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को छोड़ा पीछे
Viksit Bharat Sankalp Yatra
Popularity of PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से हर कोई वाक़िफ हैं, उम्रदराज़ व्यक्तियों से लेकर युवाओं तक प्रधानमंत्री मोदी की अपनी अलग पहचान है। नरेंद्र मोदी से देश के प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति जुड़ाव महसूस करता है। इसका प्रमाण हाल ही में विभिन्न राज्यों में हुए चुनाव में देखने को मिला। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया है।
Popularity of PM Modi: पीएम मोदी की इसी लोकप्रियता का प्रमाण है कि पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स पाने वाले पहले वैश्विक नेता बन गए हैं। YouTube पर सब्सक्राइबर्स और व्यूज के मामले में पीएम मोदी ने दुनिया के अपने तमाम प्रतिद्वंदी नेताओं को काफी पीछे छोड़ दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी के YouTube चैनल पर कुल 450 करोड़ व्यूज हैं। पिछले साल फरवरी में मोदी के चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या ने 1 करोड़ के आंकड़े को पार किया था। बता दें कि केवल दिसंबर 2023 में ही पीएम मोदी के चैनल का कुल व्यूज 22.4 करोड़ है जो भी एक रिकॉर्ड है।
Popularity of PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी के YouTube चैनल पर तीन विडियों काफी पॉपुलर है, जिनके कुल व्यूज करीब 175 मिलियन है। इसी क्रम में अगर बात करें तो प्रधानमंत्री मोदी के बाद लोकप्रियता के मामलें में ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को नाम दूसरे नम्बर पर आता है, जिनके चैनल पर कुल 64 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

Facebook



