हिंदी बेल्ट में छाई प्रभास की आदिपुरुष, विरोध के बावजूद North India से कर रही तगड़ी कमाई…
मुंबई । प्रभास की फिल्म आदिपुरुष लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को भयंकर निगेटिव रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के डॉयलाग को लेकर सोशल मीडिया में बवाल कटा हुआ है। नेपाल में फिल्म को प्रतिबंधित करने की चेतावनी दी गई है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के कई राजनीतिक पार्टीयों ने इसे बैन करने की मांग की है। इन सब के बावजूद आदिपुरुष हिंदी बेल्ट में मोटी कमाई कर रही है।
आदिपुरुष के सभी भाषाओं की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन हिंदी सर्किट में फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। तीन दिन में ही फिल्म ने हिंदी बेल्ट से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। आदिपुरुष ने पहले दिन हिंदी मार्केट से 37 करोड़ 25 लाख, दूसरे दिन 38 करोड़ और तीसरे दिन 38 करोड़ 25 लाख का कलेक्शन कर लिया है। शुरुआती 3 दिनों में आदिपुरुष ने 113 करोड़ की कमाई कर ली है।
#Adipurush ( Hindi ) goes from strength to strength holding its ground and collecting *₹ 38.25 CR.* on day 3 *in Hindi*, has one of the best non holiday weekend.
*Day 1 – ₹ 37.25 CR.*
*Day 2 – ₹ 38 CR.*
*Day 3 – ₹ 38.25 CR.**Total – ₹ 113.50 CR nett #Prabhas pic.twitter.com/IJ1LzdaOgm
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 19, 2023

Facebook



