Prashant Tamang Died: ‘इंडियन आइडल 3’ विनर प्रशांत तमांग का निधन, घर में मिला फेमस सिंगर-एक्टर का शव, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर
Prashant Tamang passes away: प्रशांत तमांग रविवार, 11 जनवरी को नई दिल्ली स्थित अपने घर पर मृत अवस्था में मिले। वह 43 साल के थे। प्रशांत तमांग हाल ही वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन में भी नजर आए थे।
- डॉक्टरों ने प्रशांत तमांग को किया मृत घोषित
- लाइव परफॉर्मेंस देकर अरुणाचल प्रदेश से लौटे थे तमांग
- वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन में भी नजर आए
New Delhi News: प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। प्रशांत तमांग ‘इंडियन आइडल 3’ के विनर रहे है। इस घटना से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। (Prashant Tamang Dies) प्रशांत तमांग रविवार, 11 जनवरी को नई दिल्ली स्थित अपने घर पर मृत अवस्था में मिले। वह 43 साल के थे। प्रशांत तमांग हाल ही वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में भी नजर आए थे।
फिलहाल उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चला, लेकिन कहा जा रहा है कि प्रशांत तमांग को दिल का दौरा पड़ा है। (prashant tamang passed away) हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। फिल्ममेकर राजेश घटानी और प्रशांत तमांग के दोस्त अमित पॉल ने सिंगर और एक्टर की मौत की जानकारी शेयर की है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 43 वर्षीय सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग रविवार को नई दिल्ली स्थित अपने घर पर मृत मिले हैं। (prashant tamang death) प्रशांत की मौत कैसे हुई यह अभी पता नहीं चल सका, हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट की बात कही गई है। लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
डॉक्टरों ने प्रशांत तमांग को किया मृत घोषित
जानकारी मिलने के बाद प्रशांत तमांग को 11 जनवरी को नई दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। Prashant Tamang कोलकाता पुलिस फोर्स के पूर्व अधिकारी थे और कई नेपाली फिल्मों में भी काम किया था। हाल ही में वह जयदीप अहलावत स्टारर वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ में भी नजर आए थे। इसमें वह विलेन बने थे और उनके काम को दर्शकों ने खूब सराहा था।
लाइव परफॉर्मेंस देकर अरुणाचल प्रदेश से लौटे थे तमांग
हाल ही अरुणाचल प्रदेश में लाइव परफॉर्मेंस देने के बाद प्रशांत तमांग दिल्ली लौटे थे। बीते 30 दिसंबर को उन्होंने दुबई में परफॉर्म किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कोई हेल्थ इशू नहीं था और ना ही स्वास्थ्य संबंधी कोई बीमारी थी। लेकिन अचानक ही कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई।
View this post on Instagram
प्रशांत तमांग ने ऐसे किया स्ट्रगल
आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के दार्जलिंग के रहने वाले प्रशांत तमांग ने एक एक्सीडेंट में अपने पिता को खो दिया था। जो कि कोलकाता पुलिस में कॉन्स्टेबल थे। पिता के निधन के वक्त प्रशांत मात्र 8 साल के थे। 18 साल की उम्र में प्रशांत तमांग को कोलकाता पुलिस फोर्स में उनके पिता की जगह नौकरी मिल गई। (prashant tamang wife) उसी दौरान उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 3’ में हिस्सा लिया था और विजेता बने थे। प्रशांत तमांग ने विदेशों में भी परफॉर्म किया था और अपना म्यूजिक एल्बम भी निकाला था। जिसके बाद से ही प्रशांत तमांग नेपाल में यूथ आइकन बन गए थे और वहां की फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। प्रशांत तमांग ने कई नेपाली फिल्में कीं और हिंदी फिल्मों में भी नजर आए। उन्होंने कई गाने गाए और एक्टिंग भी की।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Weather Update Today: राजधानी में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अभी और तड़पाएगी सर्दी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
- Police Man Viral Video: राजधानी में खाकी हुई शर्मसार! नश में धुत पुलिसकर्मी ने बीच रोड में की ये घटिया हरकत, पीछे खड़ा साथी भी नहीं रोक पाया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

Facebook


