Prashant Tamang Died: ‘इंडियन आइडल 3’ विनर प्रशांत तमांग का निधन, घर में मिला फेमस सिंगर-एक्टर का शव, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर

Prashant Tamang passes away: प्रशांत तमांग रविवार, 11 जनवरी को नई दिल्ली स्थित अपने घर पर मृत अवस्था में मिले। वह 43 साल के थे। प्रशांत तमांग हाल ही वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन में भी नजर आए थे।

Prashant Tamang Died: ‘इंडियन आइडल 3’ विनर प्रशांत तमांग का निधन, घर में मिला फेमस सिंगर-एक्टर का शव, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर
Modified Date: January 11, 2026 / 04:55 pm IST
Published Date: January 11, 2026 4:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डॉक्टरों ने प्रशांत तमांग को किया मृत घोषित
  • लाइव परफॉर्मेंस देकर अरुणाचल प्रदेश से लौटे थे तमांग
  • वेब सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे सीजन में भी नजर आए

New Delhi News: प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। प्रशांत तमांग ‘इंडियन आइडल 3’ के विनर रहे है। इस घटना से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। (Prashant Tamang Dies) प्रशांत तमांग रविवार, 11 जनवरी को नई दिल्ली स्थित अपने घर पर मृत अवस्था में मिले। वह 43 साल के थे। प्रशांत तमांग हाल ही वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में भी नजर आए थे।

फिलहाल उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चला, लेकिन कहा जा रहा है कि प्रशांत तमांग को दिल का दौरा पड़ा है। (prashant tamang passed away) हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। फिल्ममेकर राजेश घटानी और प्रशांत तमांग के दोस्त अमित पॉल ने सिंगर और एक्टर की मौत की जानकारी शेयर की है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 43 वर्षीय सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग रविवार को नई दिल्ली स्थित अपने घर पर मृत मिले हैं। (prashant tamang death) प्रशांत की मौत कैसे हुई यह अभी पता नहीं चल सका, हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट की बात कही गई है। लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

 ⁠

डॉक्टरों ने प्रशांत तमांग को किया मृत घोषित

जानकारी मिलने के बाद प्रशांत तमांग को 11 जनवरी को नई दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। Prashant Tamang कोलकाता पुलिस फोर्स के पूर्व अधिकारी थे और कई नेपाली फिल्मों में भी काम किया था। हाल ही में वह जयदीप अहलावत स्टारर वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ में भी नजर आए थे। इसमें वह विलेन बने थे और उनके काम को दर्शकों ने खूब सराहा था।

लाइव परफॉर्मेंस देकर अरुणाचल प्रदेश से लौटे थे तमांग

हाल ही अरुणाचल प्रदेश में लाइव परफॉर्मेंस देने के बाद प्रशांत तमांग दिल्ली लौटे थे। बीते 30 दिसंबर को उन्होंने दुबई में परफॉर्म किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कोई हेल्थ इशू नहीं था और ना ही स्वास्थ्य संबंधी कोई बीमारी थी। लेकिन अचानक ही कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई।

प्रशांत तमांग ने ऐसे किया स्ट्रगल

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के दार्जलिंग के रहने वाले प्रशांत तमांग ने एक एक्सीडेंट में अपने पिता को खो दिया था। जो कि कोलकाता पुलिस में कॉन्स्टेबल थे। पिता के निधन के वक्त प्रशांत मात्र 8 साल के थे। 18 साल की उम्र में प्रशांत तमांग को कोलकाता पुलिस फोर्स में उनके पिता की जगह नौकरी मिल गई। (prashant tamang wife) उसी दौरान उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 3’ में हिस्सा लिया था और विजेता बने थे। प्रशांत तमांग ने विदेशों में भी परफॉर्म किया था और अपना म्यूजिक एल्बम भी निकाला था। जिसके बाद से ही प्रशांत तमांग नेपाल में यूथ आइकन बन गए थे और वहां की फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। प्रशांत तमांग ने कई नेपाली फिल्में कीं और हिंदी फिल्मों में भी नजर आए। उन्होंने कई गाने गाए और एक्टिंग भी की।

इन्हें भी पढ़ें :-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com