प्रेगनेंट Sana Khan को खींचकर ले जा रहे थे उनके पति, वीडियो देख फैंस ने जताई चिंता, जानें वजह
Pregnant Sana Khan viral video सना को खींचते हुए लेकर जा रहे थे उनके पति? वीडियो देख फैंस ने जताई चिंता, फिर सना ने दी सफाई
Pregnant Sana Khan viral video
Pregnant Sana Khan viral video: अपने बोल्ड कपड़ों से जाने जानी वाली सना खान ने कुछ साल पहली ही इंडस्ट्री छोड़ एक्टिंग न करने का फैसला किया था। और हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी जिसके बाद उनके फैंस इस बात को सुनकर काफी खुश हुए थे। लेकिन अब हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख उनके फैंस ने चिंता जाहिर की है। साथ ही सना के पति पर कई सवाल भी खड़े किए है।
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में हुईं स्पॉट
Pregnant Sana Khan viral video: बता दें सना खान को हाल ही में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में स्पॉट किया गया था जहां वे अपने पति के साथ आई थीं। सना खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका हाथ पकड़कर उनके पति उन्हें खींचते हुए मीडिया के सामने से लेकर जा रहे हैं। सना खान प्रेग्नेंट हैं और इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी सांस फूल रही है और वो परेशान हो रही हैं; इसके बाद भी उनके पति रुक नहीं रहे हैं और झटके से उन्हें खींचते हुए लेकर जा रहे हैं।
सना ने दी सफाई
Pregnant Sana Khan viral video: इस वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही फैंस ने सना खान के लिए चिंता जताई और उनके पति मुफ्ती अनस सैयद को ट्रोल किया। यह सब देख सना ने सफाई पेश की है। सना लिखती हैं- ‘मैंने अभी-अभी ये वीडियो देखा। मैं जानती हूं कि मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को यह वीडियो बहुत गलत लग रहा है, मुझे भी ये देखने में गलत ही लग रहा है।’
ये थी वजह
Pregnant Sana Khan viral video: आगे सना लिखती हैं- मैं बताना चाहूंगी कि हम अपने ड्राइवर को कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहे थे और क्योंकि हमें बाहर गर्मी में बहुत देर इंतजार करना पड़ा, मुझे पसीना आने लगा और मैं परेशान होने लगी। मेरे पति चाहते थे कि मैं जल्दी से गाड़ी में बैठ जाऊं और पानी पीकर थोड़ा आराम करूं। मैंने ही अपने पति से कहा था कि जल्दी चलते हैं क्योंकि मैं पैपराजी को डिस्टर्ब नहीं करना चाह रही थी। आप लोग कुछ ऐसा-वैसा न सोचें, यह मेरी आपसे रिक्वेस्ट है। आपके प्यार और चिंता के लिए बहुत शुक्रिया; आप सबको मेरा ढेर सारा प्यार!
ये भी पढ़ें- तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने, 60000 पार हुए मामले
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब ने मचाया तांडव, 3 की हुई मौत एक दर्जन से ज्यादा भर्ती, परिवार में मचा कोहराम
View this post on Instagram

Facebook



