prithviraj trailer out : अक्षय पर भारी पड़े मानव विज, संजय और सोनू सूद ने जीता दिल, फैंस बोले डायरेक्टर साहब से काफी उम्मीदें…
prithviraj trailer out: Manav Vij, Sanjay and Sonu Sood won hearts over akshay : लंबे इंतजार के बाद फाइनली अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म "पृथ्वीराज" का ट्रेलर रिलीज हो गया। जिसमें मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और मानव विज जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।
मुंबई । लंबे इंतजार के बाद फाइनली अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म “पृथ्वीराज” का ट्रेलर रिलीज हो गया। जिसमें मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और मानव विज जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। 2 मिनट 53 सेकंड के ट्रेलर में पृथ्वीराज बने अक्षय के कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस करने का प्रयास किया गया है। डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने फिल्म को “बाहुबली” और “जोधा अकबर” जैसी ऐतिहासिक फिल्म बनाने का प्रयास किया हैं।
सोनू सूद और मानव विज ले जाते हैं सारे लाइमलाइट्स
ट्रेलर मे चंद सेकंड के लिए आए मानव विज सारे लाइमलाइट्स ले जाते हैं। मानव मोहम्मद गोरी किरदार में खूब जंचे है। उनकी आंखो मे एक अलग लेवल की क्रूरता झलकती दिखती है। जो स्क्रिप्ट के डिमांड के हिसाब से काफी परफेक्ट है। सोनू सूद चंदबरदाई के कैरेक्टर मे काफी अट्रैक्टिव लग रहे है। उनकी वेशभूषा और बॉडी लैंग्वेज चाणक्य की याद दिला देगा। बाकि अक्षय कुमार देशभक्ति और राष्ट्रवाद से भरे कई डॉयलॉग ट्रेलर में बोलतें हुए दिखाई दिए हैं। जो पृथ्वीराज की शख्सियत के हिसाब से थोड़ा फीका लगता हैं। उनके संवाद काफी शानदार लिखे गए है लेकिन मेन दिक्कत अक्षय के लूक और बॉडी लैंग्वेज में है।
पृ्थ्वीराज से फैंस को काफी उम्मीदें
इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी है। उनकी गिनती हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री के उन चुनिदे निर्देशकों में होती हैं,जो इतिहास के पन्नों में गोते लगाकर एक तगड़ी स्क्रिप्ट लेकर आते हैं। उनके निर्देशन का स्टाइल सबसे अलग हैं। उन्होंने पिंजर, मोहल्ला अस्सी और पिंजर जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया हैं। ऐसे में फैंस उनसे कई उम्मीदे लगाई बैठे हैं। पृथ्वीराज 3 जून को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु भाषा में भी प्रदर्शित होगी ।

Facebook



