प्रियंका चोपड़ा का बीच सड़क पर बोल्डनेस अवतार, देखिए वायरल तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा का बीच सड़क पर बोल्डनेस अवतार, देखिए वायरल तस्वीरें
बॉलीवुड की देसी गर्ल अब पूरी तरह से हॉलीवुड के रंग में चुकी हैं. इन दिनों प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में खूब धमाल मचा रही हैं. देसी गर्ल की इन दिनों ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा किसी के साथ लिप लॉक करती दिख रही हैं।
आपको बता दें कि ये किस ऐसे ही नहीं है बल्कि के ये शूटिंग का एक हिस्सा है। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों क्वांटिको 2 की शूटिंग न्यूयार्क में कर रही हैं। इसी शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा को अपने को-स्टार एलन पावेल को किस करना था। क्वांटिकों का पहला सीजन काफी हिट रहा था. अब प्रियंका क्वांटिकों-2 के लिए खुब मेहनत कर रही हैं.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



