साउथ की इस फिल्म ने की धाकड़ कमाई, रिलीज होते ही तोड़ दिए ‘बाहुबली’ और ‘पुष्पा’ के कई रिकॉर्ड…

साउथ की इस फिल्म ने की धाकड़ कमाई, रिलीज होते ही तोड़ दिए : PS1 will become highest grossing Tamil (single language) movie at the WW Box

साउथ की इस फिल्म ने की धाकड़ कमाई, रिलीज होते ही तोड़ दिए ‘बाहुबली’ और ‘पुष्पा’ के कई रिकॉर्ड…

PS1 will become highest grossing Tamil (single language) movie at the WW Box office

Modified Date: December 4, 2022 / 01:30 am IST
Published Date: December 4, 2022 1:30 am IST

मुंबई । पीएस वन धीरे धीरे कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। देश के साथ साथ विदेश में भी पोन्नियिन सेल्वन को लेकर अलग लेवल की दीवानगी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि अपने रिलीज के 12 दिनों के भीतर फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा का क्लेक्शन कर लिया।

यह भी पढ़े :  शिक्षक भर्ती में आया बड़ा अपडेट, 16 अक्टूबर तक दस्तावेज अपलोड कर पाएंगे अभ्यर्थी

इसी के साथ पोन्नियिन सेल्वन पार्ट तमिल सिनेमा की तीसरी ऐसी फिल्म है। जिसने 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले ये कारनामा रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट 2’ और कमल हासन की ‘विक्रम’ ने किया है। मणि रत्नम की ये पहली ऐसी फिल्म है जिसने 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

 ⁠

यह भी पढ़े :  दिवाली से पहले बड़ी सौगात, यहां सरकार ने न्यूनतम वेतन भत्ते में की बढ़ोतरी, अब मिलेगा इतने रुपए

पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है। वहीं चियान विक्रम, कार्थी शिवकुमार, जयम रवि, ऐश्वर्या रॉय, तृषा, आर सरथ कुमार, जयराम, प्रकाश राज और विक्रम प्रभु जैसे बड़े कलाकारों ने फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाई है। फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2023 में रिलीज होगी।

 


लेखक के बारे में