Punjab ‘95! का फर्स्ट लुक जारी, जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर होगी आधारित, टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर…

Punjab ‘95! का फर्स्ट लुक जारी, जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर होगी आधारित, टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर...

Punjab ‘95! का फर्स्ट लुक जारी, जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर होगी आधारित, टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर…
Modified Date: July 25, 2023 / 04:37 pm IST
Published Date: July 25, 2023 4:37 pm IST

मुंबई । Punjab ‘95! का पहला लुक जारी कर दिया गया है। जिसमें फिल्म में काम करने वाले तीनों एक्टर की पहली झलक देखने को मिल रही है। Punjab ‘95! में दिलजीत दोसांझ, अर्जुन रामपाल और सुविंदर सिक्की लीड रोल में दिखाई देने वाले है। फिल्म की कहानी ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा पर आधारित है। बैंक में काम करने वाले जसवंत अपनी फैमिली के साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे होते हैं।

यह भी पढ़े :  अंजू ने अपनाया इस्लाम धर्म, फातिमा बनकर किया नसरुल्लाह से निकाह 

तभी उनका सामना एक ऐसे सच से होता है, जो उनकी जिंदगी में तूफान ला देता है। फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में होगा। फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने में छह महीने से ज्यादा का समय लगाया था और ए सर्टिफिटकेट के साथ 21 कट लगाए थे। जिसके बाद निर्माता सीबीएफसी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट चले गए थे।

 ⁠


लेखक के बारे में